Hindi News

indianarrative

Zelensky ने कहा US-NATO तुम भी नहीं बचोगे, रूस करने वाला है ऐसा हमला कि सबकुछ हो जाएगा तबाह

जेलेंस्की ने कहा- Jeo Biden और NATO कहा हैं, बचा लें हमें

यूक्रेन में पिछले 19 दिनों से रूस का हमला जारी है। इस बीच राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने नाटो और अमेरिका से कहा है कि अगर उन्होंने मदद नहीं की तो रूस पूरी तरह से यूक्रेन को बरबाद कर देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर रूस को नहीं रोका गया तो नॉटो की धरती पर रूसी रॉकेट गिरेंगे। दरअसल, इस हमले में यूक्रेन पूरी तरह से तबाह हो गया है लेकिन दुनिया की नजरों में हिरो बने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की हथियार रखने के लिए तैयार नहीं हैं। उनक कहना है कि वो अंतिम समय तक हार नहीं मानेंगे। उन्हें यह अच्छे से पता है कि रूस के आगे यूक्रेन कुछ भी नहीं है और पुतिन चाहे होते तो बहुत पहले ही पूरे यूक्रेन पर कब्जा कर लिए होते। लेकिन, उन्होंने रणनीति ही इस तरह से बनाई थी कि आम लोग हमले के शिकार न हो। लेकिन, यूक्रेन राष्ट्रपति ने आम लोगों के हाथों में बंदूक थमा दी जिसके बाद अब आम नागरिकों की भी इस हमले में उन्होंने बली चढ़ा दी है। रूस लगातार कह रहा है कि वो युद्ध रोक देगा लेकिन इसके लिए युक्रेन को उसकी शर्तों को मानना होगा। अब उन्होंने एक बार फिर से अमेरिका और नाटो से मदद मांगी है।

जेलेंस्की ने अमेरिका और नाटो से अनुरोध किया है कि उनके देश में नो-फ्लाई जोन लागू किया जाए। उन्होंने देश को संबोधित करते हुए एक वीडियो मैसेज में कहा कि उनकी तरफ से नाटो को पहले ही चेतावनी दे दी गई थी कि बिना जरूरी प्रतिबंधों के रूस युद्ध शुरू कर देगा, उनकी पूरी विचारधारा झूठ पर टिकी है और वो नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करेगा।

जेलेंस्की ने कहा कि, अगर आप हमारे आसमान को बंद नहीं करेंगे, तो ये बस समय की बात है, जिससे पहले रूसी रॉकेट आपके क्षेत्र में, नाटो को क्षेत्र में गिरेंगे, नाटो नागरिकों के घरों पर गिरेंगे। उन्होंने इसके साथ ही युद्ध से जुड़ी जरूरी जानकारी भी साझा की है। जेलेंस्की ने कहा, यावोरिव परीक्षण स्थल पर गोलाबारी हुई है, जिससे पता चलता है कि रूस को धमकी देना काम नहीं आया।