Hindi News

indianarrative

Russia की नई चाल से खिसकी Zelensky की पैरों तले जमीन! यूक्रेनी अधिकारी करते हैं Putin के लिए काम जानकर

जंग में Russia की नई चाल ने बढ़ाई Zelensky की टेंशन

यूक्रेन पर इस वक्त रूस जमकर हमले कर रहे है, एक के बाद एक शहरों पर अपना कब्जा जमाते जा रहा है। इसके साथ ही कई शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। लेकिन, इसके बाद भी यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की हार मानने के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि, उनको अमेरिका, नाटो संग पूरे पश्चिमी देशों से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। राकेट, हथियार, टैंग, गोला-बारूद से लेकर आर्थिक रूप से भी मदद की जा रही है। पूरे यूरोप और सुपर पॉवर अमेरिका के साथ आ जाने के बाद भी रूस का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। अब रूस ने जो चाल चली है उसे देखर जेलेंस्की की टेंशन और भी ज्यादा बढ़ गई है। यूक्रेन के कई अधिकारी रूस के लिए काम करते हैं। जिसके खुलासा होने के बाद जेलेंस्की के पैरों तले जमीन खीसक गई है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश की एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा रूस के साथ सहयोग करने के दर्जनों मामलों का हवाला देते हुए दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। जेलेंस्की ने देश की घरेलू सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख इवान बाकानोव और देश के प्रासीक्यूटर जनरल इरीना वेनेडिक्टोवा को बर्खास्त कर दिया है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी रायटर्स ने दी है।

बदा दे कि, अब रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों पर एक साथ हमला बोल दिया है। रूसी सेना ने कहा है कि, फौज ने उन इलाकों में भी गोलाबारी की है, जहां अब तक हमले नहीं किए गए थे। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने शनिवार को पूर्वी यूक्रेन में रूसी कब्जे वाले इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कमांडरों को खासतौर पर दोनबास में रूसी कब्जे वाले इलाकों पर यूक्रेन के हमले नाकाम करने को कहा। यूक्रेनी सेना के प्रवक्ता वादीयम स्कीबित्स्काई ने कहा, साफ है कि रूस अब नए इलाकों में मोर्चा खोलने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम से रविवार दोपहर तक समुद्र और आसमान से मिसाइल हमलों के साथ ही हर तरफ से भारी गोलाबारी की गई। यहां तक कि लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया गया। स्लोवियांस्क पर कब्जे के लिए भी रूस ने हमले बढ़ा दिए हैं, मोटे तौर पर यह दोनेस्क प्रांत का आखिरी बड़ा शहर है, जहां अब भी थोड़ा-बहुत यूक्रेनी प्रतिरोध मौजूद है।