फ्रांस के नीस शहर में नोट्र डम चर्च में प्रार्थना कर रहे लोगों पर हमले के बाद एक बार लियोन शहर में चर्च के भीतर एक पादरी पर हमला किया गया है। पादरी को दो गोली लगीं हैं। पादरी जिंदगी-मौत से संघर्ष कर रहा है। हमलावर ने पादरी को काफी नजदीक से गोली मारी गई है। सुरक्षाबल अभी यह पता लगा रहे हैं कि यह घटना भी आतंकी वारदात है या फिर निजी रंजिश का नतीजा है।
हालांकि चर्च में पादरी पर हमले की खबर सुनते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरु कर दिया कि नीस के बाद लियोन में चर्च पर आतंकी हमला। हालांकि शहर की मेयर और पुलिस ने अभी तक आतंकी वारदात के बारे में पुष्टि नहीं की है। नीस के हमले के बाद फ्रांस में सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया गया था लेकिन चर्चों के पास सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति नहीं की गई थी।
तीन दिन पहले ही गुरुवार की सुबह 21 साल के ट्यूनिशयाई मूल के आतंकी ने नीस के चर्च पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने मुठभेड़ में हमलावर को गोली मार दी थी। नीस के मेयर ने बताया कि जब हमलावर को गोली लगने के बाद प्राथमिक उपचार दिया जा रहा था तब उसने अल्लाहू अकबर चिल्लाया था। नीस हमले का आरोपी आतंकी जेल में पहले से बंद आतंकी का रिश्तेदार है। पुलिस नीस हमले के जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…