Hindi News

indianarrative

तीन दिन के भीतर फ्रांस के दूसरे चर्च पर हमला, पादरी गंभीर घायल

तीन दिन के भीतर फ्रांस के दूसरे चर्च पर हमला, पादरी गंभीर घायल

फ्रांस के नीस शहर में नोट्र डम चर्च में प्रार्थना कर रहे लोगों पर हमले के बाद एक बार लियोन शहर में चर्च के भीतर एक पादरी पर हमला किया गया है। पादरी को दो गोली लगीं हैं। पादरी जिंदगी-मौत से संघर्ष कर रहा है। हमलावर ने पादरी को काफी नजदीक से गोली मारी गई है। सुरक्षाबल अभी यह पता लगा रहे हैं कि यह घटना भी आतंकी वारदात है या फिर निजी रंजिश का नतीजा है।

हालांकि चर्च में पादरी पर हमले की खबर सुनते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरु कर दिया कि नीस के बाद लियोन में चर्च पर आतंकी हमला। हालांकि शहर की मेयर और पुलिस ने अभी तक आतंकी वारदात के बारे में पुष्टि नहीं की है। नीस के हमले के बाद फ्रांस में सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया गया था लेकिन चर्चों के पास सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति नहीं की गई थी।

तीन दिन पहले ही गुरुवार की सुबह 21 साल के ट्यूनिशयाई मूल के आतंकी ने नीस के चर्च पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने मुठभेड़ में हमलावर को गोली मार दी थी। नीस के मेयर ने बताया कि जब हमलावर को गोली लगने के बाद प्राथमिक उपचार दिया जा रहा था तब उसने अल्लाहू अकबर चिल्लाया था। नीस हमले का आरोपी आतंकी जेल में पहले से बंद आतंकी का रिश्तेदार है। पुलिस नीस हमले के जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।.