British PM Rishi Sunak: ब्रिटेन की सत्ता में आया भूचाल तो थम गया है लेकिन, लंदन की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है। लिज ट्रस के गलत फैसलों ने यूनाइटेड किंगडम को मंदी की ओर झोंक दिया। जिसके बाद गुस्साई जनता और नेताओं ने लिज ट्रस को सत्ता से बेदखल करते हुए भारतीय मूल के ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना दिया। भारतीय मुल के ऋषि सुनक का कहना है कि, ब्रिटेन का पहला हिंदू प्रधानमंत्री होना बेहद खास है। अपने एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) ने कहा कि, उनका प्रधानमंत्री बनना ब्रिटेन की बहुआयामी संस्कृति को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने दिवाली से दुड़ी अपनी यादों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि, बीते महीने जब प्रधानमंत्री पद की दौड़ में उनका नाम आया तो उन्होंने बोरिस जॉनसन के लिए रास्ता खाली करने से इंकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Landon की सड़कों पर फूल बेचते नजर आए PM Rishi Sunak- देख हैरान हुए लोग
दीवाली के मौके पर ब्रिटेन का पीएम बनना सौभाग्य
प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने दिये पहले इंटरव्यू में ऋषि सुनक ने अपने दीवाली सेलिब्रेशन को याद करते हुए कहा कि, एक चांसलर के तौर पर मैं दीवाली के मौके पर डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों पर दिए जला पाया। दीवाली के दौरान ही सुनक ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पद संभाला था। उन्होंने कहा कि इससे हमारे देश के बारे में एक बड़ा संदेश गया। उम्मीद है कि देश के लिए यह एक गर्व का विषय होगा।
यह भी पढ़ें- England की गद्दी पर बैठते ही Rishi Sunak का चला चाबुक, चीन के कई इंस्टीट्यूट पर ताला
ब्रिटेन की आर्थिक मंदी को जल्द खत्म करेंगे पीएम सुनक
ऋषि सुनक ने ये भी कहा कि, वह देश को चलाने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। साथ ही उनका मानना है कि, ब्रिटेन जिस तरह की महंगाई और आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा है, उसमें उनका वित्तमंत्री का अनुभव काम आएगा। सुनक ने खुद के प्रधानमंत्री बनने पर कहा यह वास्तव में बहुत अच्छा रहा। लोगों के लिए यह बहुत मायने रखता है।