Hindi News

indianarrative

‘जेलेंस्की को मिट्टी में मिला देंगे’,Putin के घर ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन पर फूटा रूस का गुस्सा

पुतिन की हत्या की कोशिश

एक साल पूरा हो जाने के बाद भी रूस और यूक्रेन में जंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब हाल ही में एक बार फिर ये मामला गरमता दिख रहा है। जी हां, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) के क्रेमलिन आवास पर यूक्रेनी ड्रोन के दो हमलों की कथित कोशिशों के बाद रूस बौखला गया है। इस दौरान रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के खात्मे की अपील की है। रूसी न्यूज एजेंसी TASS के अनुसार, दिमित्री मेदवेदेव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के क्रेमलिन स्थित आवास पर यूक्रेन द्वारा ड्रोन हमले के बाद, मास्को के पास यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और उसके गुट के खात्मे के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) ने इसके अलावा यह भी कहा, आज के आतंकवादी हमले के बाद, ज़ेलेंस्की और उसके गुट के खात्मे के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। मेदवेदेव के अनुसार, ज़ेलेंस्की को बिना शर्त आत्मसमर्पण के एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की अब कोई जरूरत नहीं है। वहीं इससे पहले बुधवार को रूसी अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने बीती रात राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के नाकाम प्रयास में क्रेमलिन पर दो ड्रोन से हमला किया। रूस ने इसे आतंकवादी कृत्य करार देते हुए इसका बदला लेने का वादा किया है।

दूसरी तरफ यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इससे इनकार करते हुए कहा, हम पुतिन या मॉस्को पर हमला नहीं करते। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ को बताया कि पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे और नोवो-ओगारियोवो निवास से काम कर रहे थे। क्रेमलिन पर किए गए कथित हमले का कोई स्वतंत्र सत्यापन नहीं हो पाया है। इसके बारे में रूस के अधिकारियों ने कहा कि यह रातोंरात हुआ लेकिन इसका समर्थन करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं किया।

ये भी पढ़े: रूस पर बरपेगा कहर! Putin के खिलाफ ‘महासेना’ बना रहा है यह देश, कर दिए हैं 100 अरब ख़र्च

स्थानीय मॉस्को समाचार टेलीग्राम चैनल पर जारी एक वीडियो में क्रेमलिन के ऊपर धुएं जैसा उठता दिखाई दिया है। यह वीडियो संभवत: क्रेमलिन के सामने नदी पार से बनाया गया है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, पास के एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के निवासियों ने स्थानीय समयानुसार देर रात लगभग ढाई बजे धमाकों की आवाज सुनने और धुआं देखने की सूचना दी। पोस्ट किए गए वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना संभव नहीं है।

रूस ने दी बदला लेने की धमकी

रूसी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, क्रेमलिन ने धमकी दी है कि रूस जहां और जब उचित समझे, जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।क्रेमलिन ने इस घटना को सुनियोजित आतंकवादी हमला और रूस के राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास करार दिया है। रूसी अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन ने दो ड्रोन के जरिए क्रेमलिन को निशाना बनाने का प्रयास किया था। दोनों ड्रोन को मार गिराया गया है। इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।