Hindi News

indianarrative

रूस पर बरपेगा कहर! Putin के खिलाफ ‘महासेना’ बना रहा है यह देश, कर दिए हैं 100 अरब ख़र्च

Putin की बढ़ी टेंशन ! रूस के खिलाफ 'महासेना' बना रहा है यह देश, कर दिए हैं 100 अरब ख़र्च

नाटो से दुश्मनी निभाते निभाते रूस (Putin) ने अपने लिए मुश्किलें बढ़ा ली हैं। पोलैंड खुलकर यू्क्रेन की मदद कर रहा है और अमेरिकी सैनिकों के साथ लगातार अभ्‍यास कर रहा है। पोलैंड अपनी सेना की संख्‍या को 3 लाख तक पहुंचाने जा रहा है। इसके अलावा पोलैंड 2000 टैंक, दर्जनों रॉकेट लॉन्‍चर, फाइटर जेट और कई युद्धपोत खरीदने जा रहा है। इस खरीद के बाद पोलैंड की सैन्‍य तैयारी काफी बढ़ जाएगी। इस तरह से साल 2035 तक पोलैंड सैनिकों की संख्‍या लगभग दोगुनी हो जाएगी।पोलैंड लंबी अवधि के लिए अपनी सैन्‍य तैयारी को बढ़ाने जा रहा है। पोलैंड के रक्षा मंत्री मरिउस्‍ज ब्‍लास्‍जकजाक ने साफ किया कि उनका देश सेना पर जो खर्च करने जा रहा है, वह सीधे तौर पर रूसी नेताओं (Putin) के लिए चेतावनी है। पोलैंड यह तैयारी तब कर रहा है जब उसे यूक्रेन के बाद रूसी (Putin) हमले का खतरा मंडरा रहा है। रूसी सरकारी मीडिया पोलैंड को अक्‍सर चेतावनी देता रहता है।पोलैंड के रक्षा मंत्री ने सैन्‍य तैयारी पर कहा कि रूस (Putin) को अगर लगेगा कि हमारे अंदर कमजोरी है तो वह हमला कर देगा।

पोलैंड ने अमेर‍िका के साथ 100 अपाचे हेलिकॉप्‍टर खरीदने की डील की है

उन्‍होंने कहा कि इस खरीद के बाद यूरोप में पोलैंड आर्टिलरी और हथियारबंद सैनिकों के मामले में सबसे ताकतवर देश बन जाएगा। यूरोप के नाटो देशों में हमारी जमीनी सेना सबसे मजबूत होने जा रही है।पोलैंड के रक्षा मंत्री ने सैन्‍य तैयारी पर कहा कि रूस को अगर लगेगा कि हमारे अंदर कमजोरी है तो वह हमला कर देगा। उन्‍होंने कहा कि इस खरीद के बाद यूरोप में पोलैंड आर्टिलरी और हथियारबंद सैनिकों के मामले में सबसे ताकतवर देश बन जाएगा। यूरोप के नाटो देशों में हमारी जमीनी सेना सबसे मजबूत होने जा रही है।पोलैंड ने दक्षिण कोरिया 48 FA-50 फाइटर जेट खरीदने की डील की है। इसके अलावा अमेरिका से 32 एफ-35 स्‍टील्‍थ फाइटर जेट भी पोलैंड ले रहा है। पोलैंड ने अमेर‍िका के साथ 100 अपाचे हेलिकॉप्‍टर खरीदने की डील की है। पोलैंड की सेना में पिछले साल ही 16 हजार अतिरिक्‍त सैनिक शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: America को Putin की आखिरी धमकी! यूक्रेन को देगा पॉवर बूस्टर, हाइड्रा रॉकेट और गोला-बारूद मचायेंगे तबाही

पोलैंड दक्षिण कोरिया से बड़े पैमाने पर टैंक खरीद रहा है। इसके अलावा रॉकेट लॉन्‍चर्स, फाइटर जेट और अटैक हेलिकॉप्‍टर पोलैंड खरीद रहा है। पोलैंड की सेना ने अमेरिका से 200 हिमार्स सिस्‍टम खरीदे हैं। इसके अलावा पोलैंड दक्षिण कोरिया से 289 चूनमो रॉकेट लॉन्‍चर्स और 18 अतिरिक्‍त हिमार्स रॉकेट खरीद रहा है।