Hindi News

indianarrative

पुतिन की मजबूरी न बन जाए परमाणु बम, जंग में खत्म हो रहे सारे हथियार, US जासूस की चेतावनी

पुतिन के बर्बाद हो रहे हैं हथियार

Putin Nuclear Threat: रूस और यूक्रेन युद्ध को एक साल से ज्यादा हो चुका है। दोनों देशों के बीच अब भी ऐसे आसार बने हुए है कि किसी भी वक्त जंग शुरू हो सकती है। वहीं रूस ने भारी मात्रा में अपनी सेनाओं को यूक्रेन की सीमा पर तैनात कर रखा है। इसी के साथ रूस ने यूक्रेन को चारो ओर से घेर रखा है। बेलारूस में रूस के सैनिक भारी मात्रा में डटे हुए हैं और बेलारूस से ही एस रूस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है जिसके बाद कई देशों की निंद उड़ गई है। यूक्रेन की पारंपरिक ताकतों को कुचलने के बाद रूस को परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। दरअसल, अमेरिका के एक शीर्ष जासूस ने चेतावनी दी है। यूक्रेनी सेना की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण में 1,55,000 से अधिक सैनिकों और भारी मात्रा में हथियारों का नुकसान हुआ है।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन को इस बात की जरा भी उम्मीद नहीं थी कि यह लड़ाई इतनी लंबी चलेगी। वह तीन से चार दिनों में कीव पर कब्जा करने की उम्मीद में थे। लेकिन पुतिन का हमला एक बड़े पैमाने की सैन्य विफलता में बदल गया है जिसमें लगातार सैनिकों की मौत हो रही है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने अमेरिका के लिए खतरों पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। नेशनल इंटेलिजेंस की निदेशक एवरिल हैन्स (Avril Haines) ने कहा कि वह यूक्रेन युद्ध के दूसरे साल में व्लादिमीर पुतिन की सेना को और अधिक ‘सफलता हासिल करते हुए नहीं देखती’ हैं।

ये भी पढ़े: रूस-अमेरिका में परमाणु हथियारों की होड़,महाशक्तियां टकराएंगी और दुनिया होगी तबाह

पुतिन कई बार संकेत दे चुके हैं

रूस को यूरेशिया और वैश्विक मंच दोनों जगह परेशानियों का सामना करना होगा क्योंकि एक सैन्य शक्ति के रूप में वह कमजोर हो चुका है। यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से पुतिन कई बार परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के संकेत दे चुके हैं। एक आशंका इस बात की भी थी कि वह काला सागर में परमाणु बम का परीक्षण कर सकते हैं। रूस ने हाल ही में कथित तौर पर अपनी हाइपरसोनिक Satan-2 परमाणु-सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया था।

रूस ने किए जमकर मिसाइल हमले

रूस ने गुरुवार को तड़के यूक्रेन के कई शहरों में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले किए, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए है। पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र के गवर्नर मक्सिम वोजित्स्की ने बताया कि एक मिसाइल के ज्लोचेव्स्की जिले के एक आवासीय क्षेत्र में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बचाव कर्मी मलबे में बचे हुए लोगों की तलाश में जुटे हैं।