Hindi News

indianarrative

Nuclear Attack को लेकर रूसी कर्नल का सनसनीखेज दावा,Putin इस तरह करेगा ब्रिटेन को तबाह

यूक्रेन पर परमाणु बम गिराएंगे पुतिन?

यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी सेना के परमाणु अभ्‍यास से पूरी दुनिया सहमी हुई है। मालूम हो रूस के राष्‍ट्रपति  पुतिन (Putin) ने ऐलान किया है कि वो जंग में परमाणु बम का इस्‍तेमाल नहीं करेंगे। मगर इसके बावजूद लोगों को उनकी इन बातों पर यकीं कर पाना बेहद मुश्किल सा हो रहा है। इस कड़ी में अब एक शीर्ष सैन्‍य विशेषज्ञ ने यह दावा किया है कि पुतिन ने न्‍यूक्लियर ड्रिल के दौरान ब्रिटेन और अमेरिका को धरती के नक्‍शे से मिटा देने का अभ्‍यास किया है। इस जोरदार परमाणु अभ्‍यास के दौरान रूस ने कई मिसाइलें दागीं और पश्चिमी देशों पर हमले का अभ्‍यास किया।

पुतिन (Putin)ने खुद रूसी मिसाइलों की बारिश का निरीक्षण किया। रूस के नैशनल डिफेंस मैगजीन के एडिटर कर्नल इगोर कोरोटचेंको ने कहा कि इस दौरान यह अभ्‍यास किया गया कि अगर मास्‍को पर परमाणु हमला होता है तो ब्रिटेन और अमेरिका को कैसे तबाह कर दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि रूसी हमले में ब्रिटेन अटलांटिक समुद्र में डूब जाएगा। वहीं अमेरिका में रूसी हमले के बाद एक नौसेनिक जलडमरूमध्‍य बनेगा जिसका नाम कामरेड स्‍टालिन के नाम पर रखा जाएगा।

ये भी पढ़े: US-NATO पर जमकर बरसे पुतिन, बोले- आने वाला भविष्य तो भारत का ही होगा

परमाणु हमले के जवाब में होगा जोरदार पलटवार

कर्नल इगोर ने रूस के सरकारी टीवी से कहा कि यूक्रेन युद्ध के बीच रणनीतिक प्रशिक्षण अभ्‍यास का यही मकसद था जिसे ऑपरेशन थंडर नाम दिया गया था। उन्‍होंने कहा, ‘रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने इसे साफ किया है। ये परीक्षण रूस पर दुश्‍मन के परमाणु हमले के जवाब में परमाणु मिसाइलों के एक भीषण पलटवार का अभ्‍यास करने के लिए किया गया था। रूस पर कौन पहले परमाणु मिसाइलों से हमला कर सकता है? अमेरिका और ब्रिटेन।’ कर्नल इगोर ने कहा कि उन्‍हें संदेह है कि फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रां रूस पर परमाणु हथियार से हमला करेंगे।’

कर्नल इगोर ने कहा, ‘मैं फैसला नहीं सुना रहा हूं, लेकिन यह स्‍पष्‍ट है कि यह रूसी अभ्‍यास जोरदार पलटवार की स्थिति को ध्‍यान में रखकर किया गया था। इस संदर्भ में यह बहुत महत्‍वपूर्ण था कि हमें अपने मुख्‍य दुश्‍मनों को दिखाना और बताना कि क्‍या उनका इंतजार कर रहा है। कोई समझौता नहीं होगा, इसका संकेत (अमेरिका और ब्रिटेन को) भेज दिया गया है।’ यह पूछे जाने पर कि क्‍या हमने ब्रिटेन (Britain)और अमेरिका को तबाह करने का अभ्‍यास किया है, इस पर कर्नल इगोर ने कहा कि बिल्‍कुल सही। मैं जोर देकर कहूंगा कि यह रूस पर परमाणु हमले के जवाब में किया जाएगा।