Hindi News

indianarrative

SCO सम्मलेन में Putin ने PM Modi को कहा थैंक्यू, भारत की करी जमकर तारीफ

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍ल‍ादिमीर पुतिन (Putin) ने मंगलवार को शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) शिखर सम्‍मेलन को संबोधित किया। पिछले दिनों हुए वैगनर विद्रोह के बाद पुतिन पहली बार दुनिया के सामने आए। इस दौरान उन्‍होंने यूक्रेन जंग का जिक्र किया तो दोस्‍त भारत की जमकर तारीफ की। पुतिन ने इस सम्‍मेलन में पश्चिमी देशों की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों का सामना करने और उसे भड़काने के लिए उठाए गए हर कदम का जवाब देने की कसम खाई है। इस साल भारत सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता कर रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली राजकीय यात्रा को पूरा करके अमेरिका से लौटे हैं। उनकी इस यात्रा के बाद यह पहला बड़ा सम्‍मेलन है।

Putin ने PM Modi को कहा थैंक्यू

पुतिन ने कहा, ‘मैं इस सम्‍मेलन को आयोजित करने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं। इस शिखर सम्मेलन के लिए तैयार किए गए बहुत सारे दस्तावेज तैयार किए गए होंगे और निर्णयों को लागू किया गया होगा। साथ ही मैं कहना चाहता हूं कि रूस, भारत की घोषणा का समर्थन करता है जो अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर एक न‍िर्बाध दृष्टिकोण प्रदान करती है। हम एससीओ सदस्य देशों के साथ संबंधों को मजबूत करना जारी रखेंगे।’ राष्‍ट्रपति पुतिन ने अफगानिस्तान की स्थिति पर पीएम मोदी की चिंताओं को दोहराया। उन्‍होंने कहा कि अफसोस की बात है कि चीजें बेहतर नहीं हो रही हैं। उन्‍होंने कहा, ‘एससीओ का एक मकसद अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर ध्‍यान देना भी है। अफसोस की बात है कि हालात बेहतर नहीं हो पा रहे हैं।’

पुतिन पश्चिमी देशों पर भड़के

पुतिन ने कहा कि एससीओ (SCO) की प्राथमिकता आतंकवाद, कट्टरवाद, उग्रवाद और मादक पदार्थों की तस्करी का मुकाबला करना होना चाहिए। रूस के अलावा सम्मेलन में चीन, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और ईरान के नेताओं ने भी भाग लिया। इस सम्‍मेलन में पुतिन पश्चिमी देशों पर भी भड़के। उनका कहना था कि अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा प्रणाली कई समस्याओं की वजह से बिगड़ गई है। उनका कहना था कि यूक्रेन को हथियारों से भर दिया गया है। बाहरी ताकतों की वजह से रूस के पड़ोसी को उसका दुश्मन बना दिया गया है। मंगलवार को आयोजित सम्‍मेलन में ईरान नया सदस्‍य बना। अगर भारत की बात करें तो वह साल 2005 में पर्यवेक्षक के तौर पर जुड़ा था। साल 2017 में भारत और पाकिस्‍तान एससीओ के पूर्ण सदस्य बन गए थे।

यह भी पढ़ें: Modi-Putin के सामने अमेरिका पर जमकर भड़के Jinping, SCO सम्‍मेलन में उठाए यह मुद्दे