Hindi News

indianarrative

ukraine के ड्रोन ने ध्वस्त किया पुतिन का Tu-95 परमाणु बॉम्‍बर?रूस में भीषण धमाका

Russia Ukraine War

ukraine Drone Attack: रूस के अत्यंत वाले हवाई ठिकाने पर सोमवार को भीषण धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हमले को यूक्रेन (ukraine) के ड्रोन विमानों ने अंजाम दिया है। यही नहीं दावा किया जा रहा है कि इन ड्रोन हमलों में रूस के दो Tu-95 परमाणु बॉम्‍बर तबाह हो गए हैं। हालांकि इसकी स्‍वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इन बॉम्‍बर्स की मदद से रूस की सेना परंपरागत मिसाइलों और बमों की बारिश यूक्रेन पर कर रही है।

द सन की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में दोनों बॉम्‍बर कथित रूप से बर्बाद हो गए हैं। रूस इस समय यूक्रेन के आधारभूत ढांचों और बिजली ठिकानों पर हमले कर रहा है। इस हमले में रूस के दो सैन‍िक घायल हो गए हैं और उन्‍हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यूक्रेन मास्‍को को बना सकता है निशाना

वहीं यूक्रेन के और ज्‍यादा हमलों के खतरे को देखते हुए रूसी एयरबेस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। रूस के Tu-95 बॉम्‍बर्स ने 70 साल पहले पहली बार उड़ान भरी थी। यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद बीच में पुतिन (putin) ने इसे ब्रिटेन को डराने के लिए भी तैनात किया था। बताया जा रहा है कि इस हमले में एक और विमान को नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़े: इन दो देशों में छिड़ी जंग! रॉकेट हमले के तुरंत बाद भारी बमबारी ने मचाई तबाही

रूसी न्‍यूज वेबसाइट रीडोवका ने चेतावनी दी है कि अगर यूक्रेन से इस ठिकाने पर हमला हो सकता है तो मास्‍को को भी निशाना बनाया जा सकता है। उसने कहा कि अगर यूक्रेन से ड्रोन आ सकता है तो दुश्‍मन का यह 1000 किमी मारक क्षमता वाला ड्रोन भी हमले का शिकार हो सकता है। उसने कहा कि जब तक रूस का जवाब जोरदार नहीं होगा, तब तक इस तरह के हमले होते रहेंगे। वहीं इस इलाके के रूसी गवर्नर रोमन बुसरगिन ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। इससे पहले अक्‍टूबर के सैटलाइट तस्‍वीरों में खुलासा हुआ था कि रूस के बॉम्‍बर असामान्‍य तरीके से फिनलैंड की सीमा के पास देखे गए थे।