ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटे के नए पीएम होंगे। भारत से लूटकर ले जाएगए 45 ट्रिलियन डॉलर की रकम-संपत्ति वापस आ पाए या न आ पाए लेकिन इतना जरूर हो गया है कि तीन सौ साल की गुलामी का आंशिक बदला अंग्रेजों से मिल गया है। अब अंग्रेज सरकार भारत वंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के हस्ताक्षरों से चलेगी। ऋषि सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी ने अपना नेता चुन लिया। अब बस किंग चार्ल्स की मुहर लगना बाकी है। ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनते ही ब्रिटेन में भारतीयों ने डबल दीवाली मनाई। इससे पहले भी लिस ट्रस से मुकाबले के दौरान उन्होंने कहा था कि वो कुछ और होने से पहले हिंदू हैं, हिंदू धर्म की परंपरा और मान्यताएं उनके खून में शामिल हैं।
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक को पीएम चुने जाने पर बधाई संदेश भेजा है।
Warmest congratulations @RishiSunak! As you become UK PM, I look forward to working closely together on global issues, and implementing Roadmap 2030. Special Diwali wishes to the 'living bridge' of UK Indians, as we transform our historic ties into a modern partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2022
यह वही ऋषि सुनक हैं जब वो 2015 में यूनाइटेड किंगडम की संसद के सदस्य बने तो उन्होंने श्रीमदभागवत गीता पर हाथ रख शपथ ली थी। ऋषि सिर्फ 45 दिन पीएम रहीं लिज ट्रस की जगह लेंगे। यूके के महाराजा चार्ल्स III की मंजूरी मिलते ही सुनक औपचारिक रूप से अगले प्रधानमंत्री बन जाएंगे। ब्रिटिश पीएम की रेस में सुनक, बोरिस जॉनसन और पेनी मॉरडॉन्ट शामिल थे। जॉनसन ने नाम वापस ले लिया और पेनी जरूरी समर्थन नहीं जुटा सकीं। उनके रेस से बाहर होते ही सुनक का यूके का पहला एशियाई प्रधानमंत्री बनना तय हो गया। ऋषि को पार्टी के भीतर जबर्दस्त सपोर्ट मिला है। लिज ट्रस के जाने से भारतवंशी ऋषि सुनक की पीएम पद पर दावेदारी बनी थी। दोनों ने पीएम पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर कुछ माह पहले हुए चुनाव में काफी मशक्कत की थी और ऋषि दूसरे नंबर पर रहे थे।
ऋषि सुनक कंजर्वेटिक सांसदों की पसंद रहे हैं और वित्तीय मसलों पर भी अच्छी समझ रखते हैं। असल में वह पूर्व में वित्त मंत्री रहे हैं। पीएम पद के चुनाव में उन्होंने ट्रस को कड़ी टक्कर दी थी। ब्रिटेन में हालिया पीएम पद के चुनाव में आम आदमी पर से महंगाई के दबाव को कम करना बहुत बड़ा अजेंडा बन गया था। ऐसे में लुभावने वादे कर लिज ट्रस पीएम तो बन गईं मगर उनका ऐक्शन प्लान फेल हो गया। अब सुनक आम जनता को इस सबसे कैसे उबारते हैं, यह देखना होगा।
इससे पहले सुनक ने ट्वीट किया था, ‘हमारे सामने और बड़ी चुनौतियां हैं। लेकिन यदि हम सही चुनाव करते हैं तो अवसर असाधारण हैं। मेरा काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, हमारे सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, उनसे निपटने की स्पष्ट योजना है और मैं 2019 के घोषणापत्र में किए गए वादों पर काम करुंगा।’