Rishi Sunak and Boris Johnson: ब्रिटेन के नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने इस्तीफा दे दिया है। अपनी ही गलतियों के चलते उन्हें सत्ता से बाहर होना पड़ा। अब एक बार फिर से यूनाइटेड किंगडम में सियासी संकट चल रहा है। इस वक्त दो नाम हैं जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि ये अगले पीएम हो सकते हैं। पहला नाम है भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का है और दूसरा नाम पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Rishi Sunak and Boris Johnson) का है। ऋषि सुनक इससे पहले भी लोगों के बीच काफी लोकप्रीय थे और शुरुआत में वो सबसे आगे चल रहे थे। लेकिन, लिज ट्रस ने जो झूठा वादा किया जनता उनकी ओर मुड़ गई, जिसके 44 दिन बाद उन्हें अपनी गलती का सजा भुगतना पड़ा। दूसरा नाम पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का है जो कैरेबियाई देश में छुट्टी मना रहे थे लेकिन, अब वो ऋषि सुनक (Rishi Sunak and Boris Johnson) को टक्कर देने के लिए वापस लौट आये हैं। जिस तरह जनता के पहले पसंद ऋषि सुनक हैं उसी तरह सांसदों के पहले पसंद भी वही हैं। उनके समर्थन में बिना मांगे ही 100 सांसदों का समर्थन मिल चुका है।
लगातार बढ़ रहा सांसदों का समर्थन
42 वर्षीय सुनक के समर्थक सांसदों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गौरतलब है कि सुनक और जॉनसन में से किसी ने भी अभी तक पार्टी का नेता बनने के लिये चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा नहीं की है। अभी तक ‘लीडर ऑफ कॉमन्स’ पेन्नी मोर्डांट एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है। हालांकि, पूर्व वित्त मंत्री सुनक को टोरी पार्टी के कुछ मंत्रियों और टोरी पार्टी के अलग-अलग धड़ों के कुछ सांसदों का समर्थन मिला है।
यह भी पढ़ें- Rishi Sunak ने पहले ही कहा था, ट्रस न करे ऐसा वरना Britain में आ जाएगा तूफान
ऋषि सुनक सबसे योग्य उम्मीदवार
पूर्व उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने बीबीसी को दिये अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, गर्मियों में ऋषि की योजना बिल्कुल सही थी और मुझे लगता है कि यह अब भी सही योजना है। मुझे लगता है कि वह कुछ स्थिरता लाने और लाखों कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाने तथा देश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, हम पीछे नहीं जा सकते हैं। हम पार्टीगेट जैसा फिर से कोई दूसरा प्रकरण नहीं चाहते हैं। हमें देश और सरकार को आगे लेकर जाना है।
ब्रिटेन पीएम की रेस में शामिल होंगे पूर्व पीएम जॉनसन
ब्रिटेन प्रधानमंत्री की रेस में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन छुट्टी मना कर वापस लंदन लौट चुके है। वहीं, YouGov पोल में पार्टी के 55 फीसदी सदस्यों का कहना है कि चुनाव की स्थिति में वह सुनक को वोट करेंगे। वहीं 63 फीसदी सदस्य मानते हैं कि पूर्व पीएम जॉनसन बेहतर विकल्प हो सकते हैं। 32 फीसदी नेताओं ने उन्हें टॉप कैंडीडेट करार दिया। 23 फीसदी सदस्य सुनक के पक्ष में हैं। 60 फीसदी सदस्य मानते हैं कि सुनक को रिप्लेसमेंट के तौर पर लाना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। वहीं, 47 फीसदी सदस्यों ने जर्मी हंट को वोट दिया है। पेनी मोरदाउंट के पक्ष में 54 फीसदी सदस्य हैं। 62 फीसदी लोग रक्षा मंत्री बेन वॉलेस के पक्ष में हैं। पार्टी के सांसदों का मानना है कि वो देश के भविष्य के लिए एक बेहतर नेता का चुनाव कर पाएंगे।