Hindi News

indianarrative

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की रेस में टॉप पर Rishi Sunak, सारी बाधाओं को लांघ कर चौथे राउंड में सबसे आगे

PM की रेस में टॉप पर Rishi Sunak

बोरिश जॉनसन के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद इस पद के लिए कई नए चेहरों का नाम सामने आया है। लेकिन, इन सबसे ऊपर भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं। बोरिश जॉनसन जब सत्ता में थे तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हो सकते हैं और अब यह रास्ता साफ हो गया है। क्योंकि, प्रधानमंत्री पद की रेस में तीसरे राउंड की वोटिंग में सुनक ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। पहले और दूसरे राउंड में भी वो टॉप पर थे। अब उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक सोमवार को संसद के कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच मतदान में टॉप पर रहे। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी टॉम तुगेंदत को सबसे कम वोट मिले, जिसके कारण वह प्रधानमंत्री बनने की रेस से बाहर हो गए। ऋषि सुनक को तीसरे राउंड की वोटिंग में 115 वोट मिले। सुनक के अलावा व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट 82, विदेश सचिव लिज ट्रस को 71 और केमी बैडेनोच 58 वोट मिले। मंगलवार को होने वाले अगले दौर के मतदान में इस सूची के और घटने की उम्मीद है। गुरुवार तक केवल दो उम्मीदवार मैदान में बचे रहेंगे। पांच सितंबर तक विजयी उम्मीदवार तत्कालीन प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन की जगह नए प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ लेंगे।

भारतीय मूल के ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे चुके हैं। उनका कहना है कि, उन्हें अपने भारतीय सास-ससुर इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की उपलब्धियों पर गर्व है। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा सामान्य रूप से ब्रिटेन का करदाता रहा हूं। मेरी पत्नी दूसरे देश से है इसलिए उसके साथ अलग व्यवहार किया जाता है, लेकिन मुद्दे को सुलझा लिया गया। मेरी पत्नी के परिवार की संपत्ति के बारे में एक टिप्पणी है। तो, मुझे इस पर बात करने दें…मेरे सास-ससुर ने जो हासिल किया है, मुझे उस पर अत्यंत गर्व है। उन्होंने कहा कि, मेरे ससुर के पास कुछ भी नहीं था, बस एक सपना था और कुछ सौ पाउंड थे जो मेरी सास की बचत ने उन्हें प्रदान किए, और इसके साथ ही उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे प्रतिष्ठित, सबसे सफल कंपनियों में से एक का निर्माण किया जो यहां ब्रिटेन में हजारों लोगों को रोजगार देती है।