Hindi News

indianarrative

एक बार फिर से जंग हुई तेज! रूस जमकर कर रहा यूक्रेन के कई शहरों हमला- किसी भी वक्त हो सकता है कब्जा!

रूस जमकर कर रहा यूक्रेन के कई शहरों हमला

रूस और यूक्रेन की बीच जंग को आज 114वां दिन हो गया और इतने दिनों में पुतिन की आर्मी ने यूक्रेन को जो गहरा जख्म दिया है उसे भरने में कई वर्ष लग जाएंगे। इस वक्त आलम यह है कि यूक्रेन के पास गोला-बारूद खत्म हो चुका है और वो जंग हार रहा है। इसके कई शहरों पर रूस का कब्जा हो गया है। वहीं, कई शहरों में तो रूसी बैंक स्थापित कर दिए गए हैं। रूस ने यूक्रेन के जिन शहरों में कब्जा किया वहां रूस दिवस मनाया है। अब एक बार फिर से रूस ने हमले में तेजी ला दी है और दक्षिणी यूक्रेन के मायकोलीव शहर पर मिसाइलों से हमला किया है।

मायकोलीव क्षेत्र के गवर्नर विताली किम ने कहा कि रूस ने शुक्रवार तड़के दक्षिणी यूक्रेन के इस शहर पर मिसाइलों के हमला किया। हमले में चार आवासीय इमारतें और एक बुनियादी ढांचा पूरी तरह नष्ट हो गया। लुहांस्क के गवर्नर ने कहा, सेवेरोदोनेस्क शहर में एजोट रासायनिक संयंत्र के बंकरों में शरण लेने वाले 568 नागरिकों की निकासी फिलहाल यहां जारी रूसी गोलाबारी और भारी लड़ाई के कारण असंभव हो गई है।

बता दें कि, हाल ही में दक्षिणी यूक्रेन में क्रेमलिन द्वारा तैनात अफसरों ने 'रूस दिवस' मनाया। रूसी अफसरों ने मेलितोपोल शहर में उन निवासियों को रूसी पासपोर्ट भी जारी करना शुरू कर दिया, जिन्होंने उसके लिए अनुरोध किया था। साथ ही सेवेरोदोनेस्क शहर में भी जंग और तेज हो गई है। यहां रॉकेटों से रूसी सेना ने हमले भी किए। यूक्रेन के कब्जे वालों इलाकों में रूस इस वक्त अपनी पकड़ मजबूत करने पर लगा हुआ है। रूसी सरकार न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनिसार, खेरसान शहर के एक बड़े चौक पर रूसी बैंड ने रूस दिवस मनाने के लिए प्रस्तुति दी। जपोरिझिया में तैनात रूसी अफसरों ने मेलितोपोल शहर पर रूसी झंडा फराया व रूसी नागरिकता की अर्जी लगाने वालों को पासपोर्ट भी जारी किया। खेरसान, मैरियूपोल में शहर की ओर जाने वाले रास्तों पर रूसी झंडे लगाए गए।