Hindi News

indianarrative

Moscow में ड्रोन हमले से यूक्रेन पर बौखलाया रूस!

Moscow में दो इमारतों पर ड्रोन हमला

रूस की राजधानी Moscow की दो इमारतों पर आतंकवादी ड्रोन अटैक होने से रूस की सरकार बौखलाई हुई है। रूस की रक्षा मंत्रालय ने इस ड्रोन अटैक के लिए यूक्रेन जिम्मेदार ठहराया है। को धोरूसी रक्षा मंत्रालय ने ठहराया यूक्रेन को दोषी। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस ड्रोन हमले में जानबूझकर इमारतों  को निशाना बनाया गया है।

रूस की राज्य समाचार एजेंसियों ने आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए बताया कि ड्रोन के टुकड़े कोम्सोमोल्स्की एवेन्यू पर एक इमारत के पास पाए गए जो मध्य मॉस्को से होकर गुजरता है।

मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि इस ड्रोन हमले में दो इमारतें बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, मीडिया ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि ड्रोन का मलबा रक्षा मंत्रालय की इमारतों से ज्यादा दूर नहीं पाया गया। रक्षा मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि दोनों ड्रोन को मार गिराया है।

अहले सुबह किए गए हमले।

मेयर सर्गेई सोबयानिन ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि दो गैर-आवासीय इमारतों पर सुबह लगभग 4 बजे हमला किया गया।  हालांकि उन्होंने कहा कि इस हमले में कोई ज्यादा क्षति या हताहत नहीं हुआ।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या ड्रोन इमारतों को गिराते समय उनसे टकराए थे या उन्होंने जानबूझकर इमारतों को निशाना बनाया था। न तो रक्षा मंत्रालय और न ही मेयर ने बताया कि ड्रोन कहां रोके गए थे।

कोम्सोमोल्स्की एवेन्यू पर पाए गए ड्रोन के टुकड़े

बताया जा रहा है कि ड्रोन के टुकड़े कोम्सोमोल्स्की एवेन्यू पर एक इमारत के पास पाए गए, जो मध्य मॉस्को से होकर गुजरता है। यह स्थल रक्षा मंत्रालय की इमारतों से लगभग 2 किलोमीटर दूर पर है।

रूस के सुरक्षा बलों से जुड़े अन्य रूसी टेलीग्राम चैनलों ने कांच और कंक्रीट के मलबे के वीडियो भी पब्लिश किया। बताया जा रहा है कि कथित हमला रूस द्वारा यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह ओडेसा पर लगभग एक सप्ताह से जारी हमले के बाद हुआ है। हालांकि, मामले में कीव से तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।

यह भी देखें-Putinसे मिले बेलारूस के तानाशाह! कहीं तीसरे विश्वयुद्ध की आहट तो नहीं?