Russia Cruise Missiles Attack: यूक्रेन पर रूस को हमला बोले 325 दिन से ज्यादा हो चुका है और इतने दिनों में जेलेंस्की का देश खंडहर बन गया है लेकिन, घमंड अब भी कम नहीं हुआ है। रूस ने जब भी अपनी युद्ध रणनीति में बदलाव किया है यूक्रेन को भारी तबाही देखने को मिली है। हाल ही में जैसे ही रूस ने अपने कमांडर को बदला तो रूसी फौजों ने यूक्रेन के सबसे अहम शहर और नमक के खदाने वाले क्षेत्र सोलेडार पर कब्जा कर लिया। अब रूसी फौजों ने पूरी यूक्रेन में तबाही (Russia Cruise Missiles Attack) मचा दी है। इस वक्त यूक्रेन की राजधानी और खारकीव शहर रूसी क्रूज मिसाइल हमले (Russia Cruise Missiles Attack) से जल रहा है। दरअसल, जब भी पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को हथियार दिया है तब-तब ये जंग भड़क उठी है। इस बार ब्रिटेन ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ लड़ने के लिए टैंक दिया है। जिसके बाद रूस ने हमला तेज कर दिया। रूस बार-बार पश्चिमी देशों को इस जंग से दूर रहने के लिए कह रहा है लेकिन, वेस्ट का इस जंग को भड़काने का काम कर रहे हैं। इस बीच पुतिन की आर्मी ने यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव (Russia Cruise Missiles Attack) पर हमला तेज कर दिया है।
यूक्रेन में रूस ने बढ़ा दिया हमला
यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी लगातार तेजी से हमले कर रहा है। राजधानी कीव और पूर्वोत्तर शहर खारकीव में जमकर मिसाइलें बरसाई। जिससे यूक्रेन के ऊर्जा अवसंरचना एवं शहरी केंद्रों पर दो हफ्तों से बरकरार शांति खत्म हो गई। रूस ने रविवार को मिसाइल दागने की बात तो मानी, लेकिन उसने निप्रो की रिहायशी इमारत का जिक्र नहीं किया। वहीं, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर-एन-चीफ जनरल वेलेरी ज़ालुझनी के मुताबिक, रूस ने शनिवार को 33 क्रूज़ मिसाइलें दागी थीं, जिनमें से 21 को मार गिराया गया था। निप्रो शहर में रिहायशी इमारत की ऊपरी मंजिलों में फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। इस इमारत में तकरीबन 1,700 लोग रहते थे। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर मदद के लिए संकेत दिए। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि कम से कम 73 लोग जख्मी हुए हैं और रविवार दोपहर तक 39 लोगों को बचा लिया गया है। निप्रो सरकार ने रविवार दोपहर बताया कि 43 लोग लापता हैं।
रूस की मिसाइलों के आगे दम तोड़ रहा यूक्रेन
रूस इस वक्त यूक्रेन पर केएच-22 मिसाइलों से अटैक कर रहा है। यूक्रेन के पास इस मिसाइल को मार गिराने की तकनीक की कमी है और मौजूदा सुरक्षा सिस्टम इस मिसाइल को सटीकता से रोक पाने में विफल है। रूस ने यह मिसाइलें कोल्ड वॉर के दौरान वॉरशिप्स को तबाह करने के लिए विकसित किया था। रूस ने शनिवार को यूक्रेन में क्रूज मिसाइलें दागी थी, जिससे देश भर में कई क्षेत्रों को निशाना साधा गया। रूस ने खासतौर पर सोलेडर और बखमुत के पूर्वी शहरों में हमले तेज कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Putin के आगे घुटने टेक रहे जेलेंस्की! सबसे अहम शहर Soledar पर रूसी फौजों का कब्जा
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…