Hindi News

indianarrative

यूक्रेन पर हमला होना तय! बॉर्डर पर भेजी जा रही रूसी तोपें और टैंक, देखें पुतिन का ‘ऑपरेशन Z’

Courtesy Google

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बना हुआ है। यूक्रेन पर किसी भी वक्त हमला हो सकता है। रूस की बख्तरबंद तोप और भारी काफिला यूक्रेन सीमा पर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि इन तोपों पर अंग्रेजी का 'जेड' अक्षर पेंट किया हुआ है। 'जेड' अक्षर सिर्फ तोपों पर ही नहीं, बल्कि बंदूकों, ईंधन ट्रकों और आपूर्ति वाहनों पर भी पेंट से लिखा गया है। ब्रिटेन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी तोपों और सैन्य काफिले को यूक्रेन की सीमा से लगे कर्स्क के पास और बेलेगोरोद में देखा गया है। रूस की सेना के करीब 200 वाहनों पर 'जेड' लिखा हुआ है, जो जल्दबाजी में पेंट किया हुआ लगता है।

माना जा रहा है कि सेना के इस जत्थे को निकट भविष्य के लिए अपना काम और योजना दी गई है। यह खबर ऐसे समय में आ रही है, जब रूस बेलारूस में रणनीतिक अभ्यास कर रहा है और साथ ही उसने यूक्रेन की ओर से बमबारी का आरोप लगाते हुए उस पर आपराधिक मामला भी दर्ज किया है। रूस का कहना है कि यूक्रेन की ओर से उसके सीमावर्ती शहर पर एक घंटे तक बमबारी की गई। हालांकि यूक्रेन ने ऐसे किसी हमले से इनकार किया है। रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी को देखकर पश्चिमी देशों ने अपनी चिंता जाहिर की है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस पर युद्ध के लिए उत्सुक होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह 1945 के बाद यूरोप के सबसे बड़े युद्ध की योजना बना रहा है। बीबीसी के साथ हुई बातचीत में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि जो संकेत दिख रहे हैं, उनसे तो यही पता चलता है कि रूस ने योजना पर अमल करना शुरू कर दिया है। बोरिस जॉनसन के अनुसार रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला कर सकता है। डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज ट्रस ने भी चेतावनी दी है कि अगर पुतिन को यूक्रेन पर हमला करने दिया गया, तो वह अन्य पड़ोसी देशों पर भी हमला करेंगे।