Hindi News

indianarrative

दुनिया पर फिर मंडराया खतरा? कहर बरपाएगी रूस की महाविनाशक परमाणु मिसाइल, US तक तबाही

रूस ने यार्स मिसाइल के साथ अभ्‍यास शुरू किया

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच जंग को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। ऐसे में जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं युद्ध और भी ज्यादा भयानक होता जा रहा है। पहले ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि रूस यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है। परन्तु, बीते दिन व्लादिमीर पुतिन ने इससे इनकार कर दिया। लेकिन अब रुसी राष्ट्रपति ने नया प्लान बना लिया है और रूस की सेना ने अपनी महाविनाशक यार्स अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल के साथ अभ्‍यास शुरू किया है। इस मिसाइल की रेंज 12 हजार किमी है जो अमेरिका तक तबाही मचा सकती है। यह रूसी यार्स इतना खतरनाक है कि केवल एक मिसाइल अपने साथ कई परमाणु बम ले जा सकती है।

खास बात इस अभ्‍यास में रूस के हजारों की तादाद में सैनिक भी हिस्‍सा ले रहे हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा, ‘कुल 3000 सैनिक और 300 हथियार इस अभ्‍यास में हिस्‍सा ले रहे हैं।’ रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का इरादा है कि यार्स मिसाइल सिस्‍टम को रूस के ‘अपराजेय हथियारों’ में शामिल किया जाए। यह यार्स मिसाइल (RS-24 Yars) टोपोल सिस्‍टम की जगह लेगी और जमीनी रास्‍ते से परमाणु हमला करने का मुख्‍य हथियार बनाने का इरादा है। इसके दौरान यार्स मोबाइल सिस्‍टम के साथ रूस के तीन इलाकों में अभ्‍यास किया जाएगा। हालांकि ये कौन से इलाके हैं ये साफ नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़े: Ukraine के हाथ लगा पाकिस्तानी हथियार! शहबाज की खुली पोल, अब क्या करेंगे पुतिन?

रूस दुनिया से छिपाकर अभ्‍यास करेगा

इसके अलावा रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रणनीतिक मिसाइल को संभालने वाले सैनिक इसे छिपाकर करेंगे और इस बात के प्रत्‍येक कदम उठाए जाएंगे जिससे उसकी अंतरिक्ष से निगरानी नहीं की जा सके। इसमें एयरोस्‍पेस फोर्स का भी इस्‍तेमाल किया जाएगा। यह मिसाइल 12000 किमी तक कई परमाणु बमों के साथ हमला कर सकती है जिससे रूसी परमाणु प्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ गई है।

यूक्रेन पर पिछले साल हमला करने के बाद रूस ने या तो खुद से या फिर चीन तथा दक्षिण अफ्रीका के साथ कई सैन्‍य अभ्‍यास किया है। यही नहीं रूस ने अपने करीबी बेलारूस के साथ भी कई जोरदार युद्धाभ्‍यास किए हैं। ये अभ्‍यास यूक्रेन की सीमा पर आयोजित किए गए हैं। रूस ने पिछले दिनों ऐलान किया है कि वह बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करने जा रहा है।