Hindi News

indianarrative

गंभीर होते जा रही रूस-यूक्रेन के बीच स्थिति, भारत ने अपने नागरिकों और छात्रों को यूक्रेन छोड़ने की दी सलाह

भारत ने अपने नागरिकों और छात्रों को यूक्रेन छोड़ने की दी सलाह

रूस इस वक्त यूक्रेन पर कब्जा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। दुनिया के कई देशों के समझाने के बाद भी रूस पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। नई रिपोर्टें जो सामने आ रही हैं उसके मुताबिक अब रूस पूरे यूक्रेन पर किसी भी वक्त कब्जा कर सकता है। क्योंकि, इजरायल ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी की है जिसमें भारी संख्या में रूस के सैनिक आधुनिक हथियारों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच भारत ने भी अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है।

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के गहराते संकट के बीच भारत ने अपने छात्रों और नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है। कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को जारी की गई एडवायजरी में कहा कि यूक्रेन में बढ़ते तनाव के चलते वे भारतीय नागरिक, जिनका रुकना जरूरी न हो और सभी छात्र अस्थायी तौर पर लौटने की तैयारी कर लें। भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर फ्लाइट्स के लिए अपने कॉन्ट्रैक्टर्स से संपर्क करें। भारत से पहले अमेरिका और यूरोपीय देशों ने पहले ही राजनयिकों और नागरिकों को देश से निकलने की सलाद जारी कर चुका है।

बता दें कि, इजरायल ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए खुलासा करते हुए दिखाया है कि, हाल के दिनों में कब्जे वाले क्रीमिया क्षेत्र (Ukraine Russia Conflict) में रूसी सैनिकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। निजी इजरायली इंटेलिजेंस कंपनी इमेजसेट इंटरनेशनल (ImageSat International- ISI) ने कहा कि टैंक, बख्तरबंद वाहन और रॉकेट लांचर सहित कुछ सैन्य वाहनों को ग्राउंड के बाहर देखा गया है। जिससे ऐसा लगता है कि जल्द ही मूवमेंट की तैयारी की जाएगी। ISI के मुताबिक, पिछले चार दिनों के अंदर क्रीमिया में सैन्य गतिविधि तेज हुई है।