Hindi News

indianarrative

Russia Ukraine Conflict: बॉर्डर पर रूस ने बढ़ा दी सैनिकों की तैनाती- किसी भी वक्त हो सकती है जंग की शुरुआत

अमेरिका ने कहा Russia ने बॉर्डर पर तैनात किए इतने हजार सैनिक

रूस और यूक्रेन के बीच स्थिति तनावपूर्त होती जा रही है। इस वक्त पूरी दुनिया की नजर इन दोनों देशों के ऊपर है। हालांकि, नाटो देश इन दोनों को समझाने पर लगे हुए हैं ताकि युद्ध टल जाए। लेकिन रूस ने पूरी तरह से ठान ली है कि वह हर हाल में यूक्रेन पर हमला बोलेगा। इस बीच अमेरिका ने कई बार चेतावनी दी है कि वह अगर यूक्रेन पर हमला बोलता है तो उसके सामने अमेरिका होगा और वह रूस पर कई कड़े प्रतिबंध लगा दे। अब अमेरिका ने एक बार फिर से दावा किया है कि रूस ने बॉर्डर पर 7 हजार से अधिक सैनिकों की तैनाती की है।

अमेरिका की ओर से चेताया गया कि रूस ने भले ही यूक्रेन के बॉर्डर से सैनिकों को वापस बुलाये जाने की बात कही हो लेकिन दावा किया गया है कि मास्को ने बॉर्डर्स के पास 7,000 अतिरिक्त सैनिकों को जोड़ा है। अभी तक जो हालात हैं उसके आधार पर जा सकता है कि रूस की ओर से यूक्रेन पर किसी तरह हमला नहीं किया गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों का मानना है कि यूरोप की सुक्षा और संतुलन में आर्थिक स्थिरता के साथ खतरा अभी भी बरकरार है। नाटो देशों के मुताबकि, रूस ने यूक्रेन के पूर्व, उत्तर और दक्षिण में 150,000 से अधिक सैनिकों को तैनात कर रखा है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिया है कि वह संकट से शांतिपूर्ण रास्ता चाहते हैं, और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी वादा किया कि अमेरिका कूटनीति को हर मौका देना जारी रखेगा, लेकिन उन्होंने मास्को के इरादों के बारे में एक संदेह भी जताया। बाइडेन ने इस बात पर भी जोर दिया कि वाशिंगटन और उसके सहयोगी यूक्रेन की संप्रभुता का सम्मान करते हुए बुनियादी सिद्धांतों का त्याग नहीं करेंगा। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा कर कहा है कि, रूस ने यूक्रेन के पास तैनात अपनी सेना में 7,000 सैनिकों की वृद्धि की है, जिसमें कुछ हाल ही में बुधवार तक पहुंचे हैं, इससे रूस की ओर से किए गए झूठे दावों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है कि क्रेमलिन आक्रमण के लिए बहाना तलाश रहा है।