Hindi News

indianarrative

100 मिसाइलों के हमले से धुआं-धुआं हुआ यूक्रेन,रूसी अल्‍टीमेटम को खारिज करना पड़ा महंगा

Russia Missile Attack

रूस को यूक्रेन (Russia-Ukraine War) जंग इतना जल्दी खत्म नहीं होने वाला है। 10 महीने बाद भी ये युद्ध समाप्त नहीं होता दिख रहा है। इतने महीने में पुतिन की सेना ने यूक्रेन में जो तबाही मचाई है वो नर्क से कम नहीं है। यूक्रेन का कोई शहर नहीं बचा है जहां पर हमला न हुआ हो। वहीं रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (minister sergei lavrov) के अल्‍टीमेटम को जेलेंस्‍की के खारिज करने के बाद रूस ने गुरुवार को 100 मिसाइलों की बारिश से यूक्रेन को धुआं-धुआं कर दिया। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की के सलाहकार ओलेकसी ने बताया कि रूस ने देश के कई शहरों को अपनी मिसाइलों से निशाना बनाया है। यही नहीं रूसी मिसाइलों ने राजधानी कीव पर भी हमला बोला है। रूसी मिसाइलें अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्‍टम के बाद भी कीव पर हमला करने में सक्षम रहीं।

क्या बोले ओलेकसी?

ओलेकसी ने बताया रूस की ओर से भीषण हवाई हमला किया गया। 100 से ज्‍यादा मिसाइलों की बारिश की गई।’ कीव के अलावा, झयतोमयर और ओडेसा में भी जोरदार धमाके सुने गए। कई शहरों में बिजली काट दी गई। इससे पहले यूक्रेन ने लावरोव के अल्‍टीमेटम के जवाब में एक शांति योजना दी थी। यूक्रेन की इस योजना को रूस ने खारिज कर दिया था। रूस ने कहा कि जेलेंस्‍की रूस की ओर से यूक्रेन के 4 अलग किए गए हिस्‍सों के सत्‍य को स्‍वीकार कर लें।

ये भी पढ़े: Russia-Ukraine: रूस के हमले से यूक्रेन में मौत-मातम और तबाही का मंजर!

यूक्रेन ने खरीदे 1,400 ड्रोन

वहीं इस दौरान यूक्रेन में अधिकारियों ने कहा कि देश की राजधानी कीव सहित अनेक शहर रूस के मिसाइल हमले का सामना कर रहे हैं। देश के कई क्षेत्रों में गुरुवार को तड़के हवाई हमले की प्रति चौकन्ने करने वाले सायरन बजने लगे। कीव में क्षेत्रीय प्रशासन ने कहा कि जारी मिसाइल हमले से बचाव के लिए वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है। कीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गयी।

इस बीच यूक्रेन ने करीब 1,400 ड्रोन खरीदे हैं, जिनमें से ज्यादातर टोही हैं जबकि कई ड्रोन को लड़ाकू मॉडल के रूप में विकसित करने की योजना है ताकि रूसी सेना द्वारा आक्रमण के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन को मार गिराया जा सके। यूक्रेन के प्रौद्योगिकी मंत्री ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के डिजिटल प्रौद्योगिकी मंत्री मिखाइलो फेदेरोव ने यूक्रेन-रूस युद्ध को इंटरनेट युग का पहला बड़ा युद्ध बताया।