रूसी राष्ट्रपति पुतिन के नेशनल एडरेस के बीच रूसी सेनाओं ने यूक्रेन के मिलिटरी एयरबेस और कीव सहित प्रमुख शहरों पर मिसाइल हमले शुरू हो गए हैं। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि रूसी फोर्सेस ने कीव एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया है। पुतिन ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी देश ने इस वॉर में कूदने की कोशिश की तो उसे नतीजे भुगतने के लिए तैयार करना रहना चाहिए।
ऐसी भी खबरें हैं कि कीव एयरपोर्ट पर कब्जा किया और ड्रोन से कीव की सरकारी इमारतों पर हमले शुरू हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक रूसी आर्मी मे यूएवी टीवी-2 से हमले किए हैं। इन ताजा हमलों में जन-धन की कितनी क्षति हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। इस समय यूक्रेन के कुछ प्रमुख शहर ही नहीं बल्कि पूरा यूक्रेन रूस के हमलों की जद में हैं।
Ukrainian airspace is now closed to civilian aircraft, per Notice to Airmen (NOTAM) just issued. Aircraft that were flying through have turned around, departures from Kyiv went back to their gates. https://t.co/mtSzsKJg89
— Andrew Freedman (@afreedma) February 24, 2022
रूस की तीनों सेनाओं ने एक साथ यूक्रेन पर हमला शुरू कर दिया है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के हमले के ऐलान के बीच ही यह हमला शुरू कर दिया। रूसी नेवी ने ब्लैक सी से यूक्रेन पर हमला किया है। इसके अलावा रूस की थल सेना तेजी से यूक्रेन के शहरों पर हमले कर रही है।
रूसी सेनाएं यूक्रेन की सरकार को सरेंडर के लिए बाध्य करने की कोशिश कर रही हैं। इसलिए शहरी इलाकों को छोड़कर पॉवर स्टेशन्स और सरकारी इमारतों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी क्रम में रूसी सेनाओं ने एक पॉवर स्टेशन को ध्वस्त कर दिया है। खारकीव पर भी रूसी सेनाओं ने हमला कर दिया है। खारकीव के लोग शेल्टर्स में चले गए हैं।