Hindi News

indianarrative

जेलेंस्की ने US-NATO को किया फोन, बोलें- आकर बचा लो, नहीं तो किसी भी वक्त रूसी सेना कर सकती है…

जंग के बीच जेलेंस्की ने अमेरिका और नाटो को किया फोन

रूस इस वक्त यूक्रेन पर लगातार हमले तेज करते जा रहा है। आज 11वां दिन है और अबतक रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मचाई है। लेकिन, इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की नाटो और अमेरिका के चक्कर में अपने देश को और भी मुश्किल में डाल रहे हैं। जब तब उन्हें कुछ समझ आएगा तब तक पूरी यूक्रेन कहीं खत्म न हो जाए। इस बीच रूस ने यूक्रेन के तीसरे परमाणु प्लांट पर कब्जा करने की कोशिश तेज कर दी है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका सांसदों से बात करते हुए कहा कि रूस ने यूक्रेन के दो परमाणु प्लांट्स पर कब्जा कर लिया। अब रूसी सेना तीसरे परमाणु प्लांट पर कब्जे के लिए आगे बढ़ रही है। जेलेंस्की ने कहा कि मौजूदा समय में माइकोलाइव के उत्तर में करीब 120किलोमीटर की दूरी पर स्थित युझनौक्रेंस्क परमाणु ऊर्जा प्लांट (Yuzhnoukrayinsk nuclear power plant) खतरे में है। इस प्लांट के कभी भी रूस के हाथों में जाने का खतरा है।

रूस जापोरिजिया परमाणु प्लांट को अपने कब्जे में ले लिया है। यहां दोनों सेनाओं के बीच हुई गोलिबारी के चलते आग लग गई थी, जिसकी वजह से दुनियाभर में चिंता की लहर दौड़ गई. वही, रूसी सेना ने 24फरवरी को यूक्रेन पर हमले के पहले दिन ही चर्नोबिल परमाणु ऊर्जा प्लांट (Chernobyl nuclear power plant) पर कब्जा कर लिया था। कीव के उत्तर में मौजूद चर्नोबिल प्लांट में 1986में दुनिया की सबसे भीषण परमाणु आपदा देखने को मिली थी। इसके बाद से ही चर्नोबिल पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ था।

अब रूस ने एक बार फिर से हमले तेज कर दिए हैं और अब जल्द ही यूक्रेन के तीसरे परमाणु प्लांट पर अपना कब्जा जमा लेगा। बता दें कि, युझनौक्रेंस्क परमाणु ऊर्जा प्लांट यूक्रेन के पांच परमाणु ऊर्जा प्लांटों में से एक है औऱ ये देश का दूसरे सबसे बड़ा प्लांट है। ये दक्षिणी यूक्रेनी ऊर्जा परिसर का हिस्सा है। इस ऊर्जी परिसर में ताशकील पंप-स्टोरेज पावर प्लांट और ऑलेक्जेंडरिवस्का हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन भी शामिल है। प्लांट में तीन वॉटर रिएक्टर हैं और यहां पर 2,850 मेगावाट तक बिजली बनाई जाती है।