Hindi News

indianarrative

हो गई जंग की शुरुआत, Ukraine में घुसने लगी Russian Army, इस शहर की ओर जाते दिखें भारी मात्रा में टैंक

Ukraine में घुसने लगी Russian Army

रूस और यूक्रेन की बीच अब युद्ध शुरू हो गया है। अमेरिका और पश्चिमी देशों के मनाने और चेतावनियों को नजरंदाज करते हुए रूस ने अपना कदम उठा लिया है और यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। इस बीच पूरी दुनिया पर इसका असर भी देखने को मिलने लगा है। क्योंकि, आज शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। खबर है कि रूस ने यूक्रेन के दो प्रांतों पर कब्ज कर लिया है और अब यूक्रेन के एक शहर में भारी मात्रा में टैंक जाते हुए देखा गया है।

यूक्रेन में घुसने लगी रूसी सेना

मीडिया में आ रही रिपोर्टों की माने तो यूक्रेन के अंदर रूसी सेनाएं घुसने लगी हैं और किसी भी वक्त रूस पूरी तरह से यूक्रेन पर कब्जा कर सकता है। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन द्वारा सेना भेजने के आदेश के बाद डोनेत्स्क की ओर टैंक जाते दिखाई दिए हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डोनेत्स्क में टैंकों व सैनिकों की हलचल देखी गई है। डोनेत्स्क के साथ ही पुतिन ने लुहांस्क को स्वतंत्र क्षेत्रों के तौर पर पहचान देने की बात कही है। इसके बाद उन्होंने इन दोनों शहरों में अपनी सेना भेजकर अलगाववादियों को खुली मदद देने का भी एलान कर दिया। पुतिन के इस कदम से पश्चिमी देशों में हलचल मच गई है। यूरोपीय देशों, अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस और यूक्रेन के इन दोनों क्षेत्रों पर सख्त प्रतिबंध लगाने की चेतावनी भी जारी कर दी है।

रूस पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाना शुरू किया

रूस के बढ़ते कदम के बीच अमेरिका ने प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। पूर्वी यूक्रेन के इन दोनों क्षेत्रों को डोनेत्स्क एवं लुहांस्क को स्वतंत्र देश की मान्यता दिए जाने के बाद यूएस ने सख्त कदम उठाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसके तहत अमेरिकी नागरिक और व्यापारी इन दो क्षेत्रों में किसी तरह का निवेश, कारोबार एवं वित्तीय सहायता नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही सुयंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में अमेरिका ने कहा है कि, अंतराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन के लिए रूस जिम्मेदार है। अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन हमारा सहयोगी देश है। उस पर हमले की त्वरित प्रतिक्रिया दी जाएगी। इस समय कोई भी किना पर खड़ा नहीं हो सकता है।