रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई इस कदर बढ़ रही है कि अब तक भी थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में अब रूस ने यूक्रेन की राजधानी kyiv को मिसाइल और ड्रोन हमलों से दहला दिया है। ईरानी में बने कामिकाज ड्रोन (Kamikaze Drone) से ये हमले किए। कई धमाकों से कीव शहर दहल उठा। यही नहीं इन मिसाइल हमलों में यूक्रेन में भारी क्षति हुई है। दरअसल, रूस द्वारा यूक्रेन में सर्दी शुरू होने से पहले तबाही मचाने के लिए इस तरह के अभियान को चलाया गया है। इस दौरान यूक्रेन में कई जगह बुनियादी ढांचे को टारगेट किया गया, जिससे बिजली और पानी की सप्लाई को काफी नुकसान पहुंचा है। साथ ही कई लोगों की मौत भी हुई है।
बिजली और पानी आपूर्ति को पहुंचा नुकसान
बीते मंगलवार को यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से लाखों लोगों को बिजली और पानी की आपूर्ति ठप पड़ गई। यराष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के सहयोगी किरिलो तेमोसेंकोवा के अनुसार, यूक्रेन के ज़ाइटामिर शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति को नुकसान पहुंचा है, मिसाइल हमलों के बाद यहां ये सुविधाएं बंद हो गई है। ज़ाइटामिर शहर की आबादी करीब 2,63,000 लोगों की है। इसके साथ ही दक्षिणपूर्वी शहर डीनिप्रो में ऊर्जा सप्लाई को काफी नुकसान पहुंचा है।
रूसी हवाई हमलों से बेहाल हुआ जीवन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इन हमलों को देश को अंधेरे में धकेलने और शांति वार्ता की संभावनाओं को नामुमकिन बनाने के इरादे से विस्तारित रूसी सैन्य अभियान का हिस्सा करार दिया। जेलेंस्की ने ट्वीट किया कि बीते एक हफ्ते में यूक्रेन के लगभग एक-तिहाई विद्युत केंद्रों को नष्ट किया जा चुका है, जिससे देशभर में बड़े पैमाने पर बिजली गुल हो गई है। पुतिन के शासन के साथ सुलह-समझौते की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है।
ये भी पढ़े: ईरानी Drone से रूस ने कीव की कमर तोड़ी, तुर्की के ड्रोन से ज्यादा घातक
आत्मघाती ड्रोन से हमले कर रहा रूस
सर्दी की शुरुआत के साथ लोगों को बिजली और पानी से वंचित करना तथा लक्ष्यों को सटीक तौर पर भेदने वाले आत्मघाती ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ाना पुतिन की नयी युद्ध रणनीति के रूप में सामने आया है। हवाई हमलों का मकसद उस जज्बे को तोड़ना प्रतीत होता है, जो यूक्रेन के लोगों ने बीते आठ महीनों में रूस के आक्रमण के दौरान दिखाया है। रूसी मिसाइलें और रॉकेट न सिर्फ यूक्रेन के अग्रिम मोर्चों, बल्कि अन्य इलाकों में भी अहम प्रतिष्ठानों को निशाना बना रही हैं और कई बार इतनी तेज गति से नुकसान पहुंचा रही हैं कि मरम्मत करना मुश्किल हो जा रहा है।
मिसाइल अटैक में नागरिक की मौत
बता दें कि यूक्रेन के मायकोलोइव में एक रिहायशी भवन को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम एक नागरिक की मौत हो गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि राजधानी कीव में भी सुनाई दी, साथ ही लोगों ने धुएं का गुबार भी देखें। वहीं, रूसी सीमा के निकट बसे शहर खार्कीव में बिजली सप्लाई को निशाना बनाकर मिसाइल से अटैक किया गया, इस शहर की आबादी 14 लाख से अधिक की है।