Hindi News

indianarrative

सऊदी ने बनाया अपना चांद, अब जमीन पर नहीं आसमान में उड़ेंगी टैक्सियां

Saudi Arabia बना रहा ऐसा शहर जहां, टैक्सियां भरेंगी उड़ान

दुनिया इस वक्त तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ रही है। लगभग हर सेक्टर में तेजी से नए-नए तकनीक देखने को मिल रहे हैं। अब वो भी दिन दूर नहीं है जब सड़कों पर चलने के बजाय कारें हवा में उड़ान भरेंगी। इस वक्त कई उड़ने वाली कारों की टेस्टिंग की जा चुकी है। अब सऊदी अरब में आने वाले दिनों में लोग उड़ने वाली टैक्सियों में सफर करते हुए नजर आएंगे और रोबोट काम करते हुए देखे जाएंगे। इतना ही नहीं रात को असली वाले चंदा मामा की चगह नकली चंद्रमा से शहर जगमगाएगा।

यह भी पढ़ें- अब इंडिया में आ रही हैं Flying Car, देखिए कब होगी देश में एंट्री

दरअसल, सऊदी अरब 500 अरब डॉलर की लागत से एक 'फ्यूचरिस्टिक मेगा-सिटी' का निर्माण कर रहा है जिसमें उड़ने वाली टैक्सियां और रोबोट कर्मचारी होंगे। सऊदी अरब के रूढ़िवादी रहन-सहन के विपरीत 'नियोम' नाम का यह शहर एक जेट्सन-स्टाइल का अति-आधुनिक महानगर होगा। इस शहर की लागत 500 अरब डॉलर है जिसका निर्माण प्राइवेट इंवेस्टमेंट फंड कर रहा है। इस शहर की योजनाएं बेहद महत्वाकांक्षी हैं जो अब तक कहीं नहीं देखी गई हैं।

सऊदी अरब शहर के लिए 'सबसे प्रतिभाशाली और सर्वश्रेष्ठ पेशेवरों को आकर्षित करना चाहता है और दुबई और दोहा के मुकाबल में प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र बनाना चाहता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रोबोट नौकर विदेशी कामगारों और अमीर लोगों के घरों की साफ सफाई करेंगे यानी की जाहिर है कि इसके आ जाने से भारी मात्रा में लोग बेरोजगार हो जाएंगे। क्लाउड सीडिंग का इस्तेमाल करके बारिश के बादल बनाए जाएंगे जो एक गर्म और शुष्क देश के लिए बेहद जरूरी है। इसके साथ ही इसमें ड्रोन और प्लेन का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही मनोरंजन के लिए डायनासोर रोबोट और मार्शल आर्ट रोबोट भी बनाए जाएंगे जो एक-दूसरे से लड़ेंगे। इतना ही नहीं, सऊदी अरब एक विशालकाय कृत्रिम चंद्रमा भी बनाना चाहता है जो रोज रात को चमकेगा। हाल ही में एमबीएस ने कहा है कि, वह चाहते हैं कि शहर के प्रस्तावित सिल्वर बीच की रेत रात के अंधेरे में चमकती हुई नजर आए।

यह भी पढ़ें- Flying Car के बाद आ रही है हवा में उड़ने वाली मोटरसाइकिल, Flying Test पास, देखें कितनी है इसकी कीमत

2017 में हुए फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव सम्मेलन में सऊदी ने नियोम के निर्माण की घोषणा की थी। रोबोटिक्स फर्म बोस्टन डायनेमिक्स के सीईओ मार्क रायबर्ट ने इस दौरान कहा था कि, मशीनों का इस्तेमाल महानगर में सुरक्षा के रूप में भी किया जा सकता है। जिसमें रोबोट 'सुरक्षा, रसद, होम डिलीवरी और यहां तक कि बुजुर्गों और कमजोरों की देखभाल जैसे क्षेत्रों में काम के लिए इस्तेमाल में लिए जा सकते हैं।