Hindi News

indianarrative

Sri Lanka राष्ट्रपति भवन में खुफिया बंकर देख लोग हुए हैरान! सामने था लेकिन किसी को नजर तक नहीं आया- देखें कैसे खुला राज

Sri Lanka में राष्ट्रपति भवन में मिला खुफिया बंकर

श्रीलंका इस वक्त भारी आर्थिक तबाही से गुजर रहा है। यहां हर एक जरूरी सामानों की भारी किल्लत है जिसके चलते जनता एक बार फिर से सड़कों पर आ गई है। पेट्रोल-डीजल, बिजली और अन्य दैनिक जरूरतों के लेकर श्रीलंका में एक बार फिर से प्रदर्शन तेज हो गया है। 9 जुलाई को तो प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर ही हमला बोलते हुए कब्जा कर लिया। हालांकि, यहां से राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सुरक्षित भागने में कामयाब रहे। उनके भागने से बाद से ही कई तरह का कयास लगाया जा रहा था कि आखिर वो कैसे और कहां गए। अब राष्ट्रपति भवन के अंदर एक खुफिया बंकर मिला है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि, राजपक्षे यहीं से भागे।

यह बंकर इस तरह से तैयार किया गया है कि किसी भी तरह के हमले से सुरक्षित रह सकता है। बंकर मिलने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भागने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया होगा। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के यहां से भागने के कुछ ही देर के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राजपक्षे ने भी एलान किया कि वो 13 जुलाई को अपना इस्तीफा सौपेंगे।

नकली दरवाजे के पीछे लिफ्ट

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, ये बंकर अंडरग्राउंड था और नकली दरवाजों के पीछे छुपाया गया था। बंकर तक पहुंचने के लिए एक लिफ्ट का भी इंतजाम था। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, महल में तैनात विशेष कार्य बल (एसटीएफ) टीम के सदस्यों द्वारा भी इसकी पुष्टि की गई। इस बंकर के मिलने के बाद ही सवाल उठ रहा है कि क्या राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भागने के लिए इस बंकर का इस्तेमाल किया था?

गौरतलब गो कि, 9 जुलाई को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति निवास में पहुंच गए जिसके बाद रराजपक्षे यहां से निकलकर किसी अज्ञात जगह पर चले गए। इसके बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में ही डेरा जमा लिए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए जिसमें दिखाया गया है कि, कैसे प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी यहां पूल में नहाते, जिम में कसरत करते, बेड़ों पर सोते और सोफे पर बैठकर तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।