Hindi News

indianarrative

South Africa: इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट,BRICS शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे पुतिन।

South Africa में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे पुतिन

South Africa में होने वाले ब्रिक्स {BRICS}शिखर सम्मेलन में इस बार रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन शामिल नहीं होंगे। इसी साल अगस्त के महीनें में दक्षिण अफ्रिका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होने वाला है,जिसमें पुतिन अपनी आपसी सहमति से इस बार शामिल नहीं होंगे।

यूक्रेन पर आक्रमण के चलते इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है। पुतिन को डर है कि कहीं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में उनकी गिरफ्तारी न हो जाए। दक्षिण अफ्रिका भी इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का आदेश मानने को बाध्य है क्योंकि दक्षिण अफ्रिका भी इंटरनेशनल क्रिमिलन कोर्ट का सदस्य देश है। और इसके लिए वह बाध्य है।

रूस के विदेश मंत्री होंगे शामिल

साउथ अफ्रिका के डरबन में इसी साल के अगस्त महीने में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा,जिसमें रूस की तरह से पुतिन की जगह उनके विदेश मंत्री शामिल होंगे। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि रूस का प्रतिनिधित्व उसके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे।

यूक्रेन युद्ध के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी

दक्षिण अफ्रिका ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा,लिहाजा वो दुविधा में है। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के सदस्य के रूप में यदि पुतिन इस शिखर सम्मेलन में भाग लेते हैं तो सैद्धांतिक रूप से उन्हें यूक्रेन युद्ध के लिए गिरफ्तार करना होगा।

ब्राजिल,भारत,चीन और दक्षिण अफ्रिका लेंगे सम्मेलन में हिस्सा

बता दें अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) ने पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। वहीं, इस शिखर सम्मेलन में ब्राजिल,भारत,दक्षिण अफ्रिका और चीन भाग लेंगे।

दक्षिण अफ्रिका पुतिन की गिरफ्तारी के लिए बाध्य

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते हेग स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है। औऱ दक्षिण अफ्रिका चुकी इसका सदस्य देश है लिहाजा वो इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का आदेश मानने के लिए बाध्य है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर वहां की सरकार को पुतिन को गिरफ्तार करना पड़ता।

डरबन में आयोजित होगा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन इस साल दक्षिण अफ्रिका के डरबन में आयोजित किया जाएगा। इसी साल अगस्त महीने में डरबन में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य देश हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें-Pakistan की सीमा हैदर को भारत में मिला प्यार,और India के हामिद संग जानवरों सा बर्ताव!