अंतर्राष्ट्रीय

बाज नहीं आ रहा ड्रैगन,अब साउथ चाइना सी में की चालबाजी,ऐसे खुली पोल और हो गई बेइज्जती

South China Sea: चीन की चालबाजी से पूरी दुनिया काफी अच्छी तरह से वाकिफ है। इस कारण पाकिस्तान ही जैसे चंद ही देश उसके साथ खड़े दिखाई देते हैं। ड्रैगन कभी लद्दाख में विवाद पैदा करके भारत के साथ रिश्तों को तनावपूर्ण बना लेता है तो कभी ताइवान में चालाकी दिखाता है। ऐसे में अब पिछले कुछ सैलून में चीन ने साउथ चाइना सी पर भी दादागिरी शुरू कर दी है, जिसकी वजह से पश्चिमी देश काफी खफा हैं। वहीं ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि चीन साउथ चाइना सी में लैंड फीचर्स का निर्माण कर रहा है। रिपोर्ट्स के सामने आने की वजह से चीन दुनियाभर में एक्सपोज हो गया, जिसके चलते अब वह बैकफुट पर आ गया। चीन ने इन दावों को खारिज कर दिया है।

आपको बता दें कि बीजिंग (Beijing) सालों पहले से ऐसा ही करता रहा है। चीन ने पहले ही चट्टानों, द्वीपों पर कब्जा जमाया हुआ है, जिन इलाकों में ड्रैगन का पहले से कब्जा था वहां पर उसने बंदरगाह, रनवे और अन्य बुनियादी ढांचे के साथ उनका सैन्यीकरण किया है। अधिकारियों ने बीजिंग को चेतावनी दी है कि विवादित क्षेत्र में नए-नए निर्माण करके चीन यथास्थिति वाली शर्त से मुकर रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि ये कहना जल्दबाजी होगी कि चीन जहां पर निर्माण कर रहा है उसका इस्तेमाल सैन्यीकरण के लिए करेगा या नहीं।

ये भी पढ़े: China के बुरे हालत देख दुनिया में हड़कंप,अब भी आंकड़ों से खेल रहा चालबाज ड्रैगन

हालांकि चीन सभी आरोपों का खारिज करता रहा है। इस बार भी उसने ऐसा ही किया है, उन्होंने कहा कि इसी तरह की गतिविधियां फिलीपींस में पनाटा द्वीप के रूप में जाने जाने वाले लंकियम के में भी हुई हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये रिपोर्ट पूरी तरह से हवा हवाई है इसका कोई आधार नहीं है।

क्यों इतना महत्वपूर्ण है साउथ चाइना सी

साउथ चाइना सी व्यापार के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इसकी अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि संयुक्त राष्ट्र कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवेलपेन्ट के एक अनुमान के अनुसार दुनिया में होने वाले व्यापार का 80 फीसदी समुद्री मार्ग से होता है और इस व्यापार का करीब एक तिहाई साउथ चाइना सी से हो कर गुजरता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago