Hindi News

indianarrative

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज नहीं होंगे G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल!

G-20 शिखर सम्मेलन में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज शामिल नहीं होंगे

G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। लेकिन इस बीच जो खबरें सामने आ रही है वो ये कि इस सम्मेलन में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज शामिल नहीं हो रहे हैं। स्पेन के राष्ट्रपति इस शिखर सम्मेलन में आखिर क्यों शामिल नहीं हो रहे हैं, जानिए पूरी खबर।

G-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका,फ्रांस ,ब्राजिल ,इंडोनेशिया समेत कुल 22 देश के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत कर रहे हैं,वहीं कई देशों को सम्मेलन में आंमंत्रित भी किया गया है। इसके लिए राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम समेत पूरी दिल्ली को सजा दिया गया है। साथ ही पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने वाले ये तीसरे नेता

G-20 शिखर सम्मेलन में जहां रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नहीं आ रहे हैं, वहीं हालिया खबरों के मुताबिक स्पेन के राष्ट्रपति भी इस सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि उनका इस सम्मेलन में शामिल नहीं होने की वजह उनके स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है।

कोरोना होने के कारण शामिल नहीं होंगे स्पेन के राष्ट्रपति

दरअसल, स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं,जिसके चलते वो जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं कर रहे हैं। स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ गुरुवार यानी 8 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव हो गए उनकी रिपोर्ट सकारात्मक आई है। राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी। उनकी जगह उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो और आर्थिक मामलों के मंत्री शामिल होंगे।

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ ने एक्स पर कहा, “आज दोपहर को मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और मैं जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली की यात्रा नहीं कर पाऊंगा। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।” उन्होंने कहा कि उनकी जगह जी20 शिखर सम्मेलन में स्पेन का प्रतिनिधित्व प्रथम उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो और आर्थिक मामलों के मंत्री और विदेश मामलों, यूरोपीय संघ और सहयोग मंत्री करेंगे।

यह भी पढ़ें-फेल हो गया Jinping का BRI प्रोजेक्ट! कोई भी देश शामिल होने को नहीं है तैयार