भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका में एक बार फिर से बवाल शुरु हो गया है। देशभर में तेल और पाकी जरूरत के सामान की कमी के चलते जनता एक बार फिर से सड़कों पर उतर आई है और जमकर प्रदर्शन कर रही है। इस बीच प्रदर्शनकारियों की भीड़ राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के आवास पर घेराव कर लिया। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के घर में घुसने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद राजपक्षे को अपना आवास छोड़कर भागना पड़ा।
Video footage of Sri Lankan protesters taking over President's office in Colombo
📸 Buddi U Chandrasiri pic.twitter.com/FINwaaqUat
— NewsWire 🇱🇰 (@NewsWireLK) July 9, 2022
मीडिया में आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि, कुछ प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास के परिसर तक घुस गए। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने राष्ट्रपति को आवास से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। श्रीलंका के एक टीवी चैनल सिरासा टीवी की ओर से जारी फुटेज में तो भीड़ को राष्ट्रपति आवास के अंदर घुसते भी देखा जा सकता है। हालांकि, सुरक्षाबल पानी की बौछारों और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश करती रही।
बता दें कि, पिछले खई महीनों से आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के इतिहास में आजादी के इतनी भारी मंदी पहली बार आई है। देश में खाने से लेकर ईंधन तक की भारी कमी पैदा हो गई है। बिजली भी सिर्फ कुछ ही घोंटों के लिए आ रही है। इसके साथ ही श्रीलंका के लगातार घटते विदेशी मुद्रा भंडार की वजह से मेडिकल से जुड़े जरूरी सामान तक आयात नहीं कर पा रहा है।
#aragalaya protestors inside the residence of the #President. #ProtestLK #aragalaya #EconomicCrisisLK #CountryToColombo #GotaGoGama #OccupyGalleFace #GoHomeGota #occupypresidentshouse pic.twitter.com/bfTbqQ39wc
— EconomyNext (@Economynext) July 9, 2022
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि, पुलिस ने राष्ट्रपति भवन को घेरी गुस्साई भीड़ को रोकने के लिए हवा में फायरिंग की लेकिन, उन्हें रोक नहीं पाई। बैरिकेड्स को तोड़ते हुए हजारों प्रदर्शनकारी आवास के मुख्य द्वार पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस को इस इलाके से पीछे हटना पड़ा। हवा में चलाई गई गोलियों की आवज सुनी गई और लगातार आंसू गैस के गोले दागे जाते रहे। उधर श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्थिति पर चर्चा करने और त्वरित समाधान के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। वह स्पीकर से संसद को बुलाने का भी अनुरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी मार्च से ही राजपक्षे का इस्तीफा मांग रहे हैं।