Hindi News

indianarrative

US में इंडिया का बजा डंका, फेडरल रिजर्व बैंक की पहली उपाध्यक्ष बनी Sushmita Shukla

Sushmita Shukla first vice president and Coo of federal reserve bank

Sushmita Shukla first Coo of FRB: दुनिया में भारत की अब छवि बदल चुकी है। आज वो समय है जब अमेरिका, फ्रांस, जापान से लेकर विश्व के बड़े से बड़े देश इंडिया के साथ मिलकर चलना चाहते हैं। दुनिया के बड़े देशों के बीच कोई भी बड़ी मीटिंग होती है तो उसमें न सिर्फ भारत को शामिल किया जाता है बल्कि इंडिया सबसे आगे होता है। भारतीय पूरी दुनिया में हैं और कई देशों में अच्छी पदवी पर हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं। अमेरिका की संसद से लेकर अन्य कई बड़े सेक्टरों में भारतीयों का जलवा है। अब एक बार फिर से अमेरिका में ही भारत का डंका बजा है। भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला (Sushmita Shukla first Coo of FRB) को न्यूयॉर्क में फेडरल रिजर्व बैंक की प्रथम उपाध्यक्ष (फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट) एवं COO नियुक्त किया गया है। अब सुष्मिता शुक्ला (Sushmita Shukla first Coo of FRB) इस प्रतिष्ठित केंद्रीय बैंक की दूसरी सबसे बड़ी अधिकारी बन गई हैं।

बोली लगा दूंगी अपनी पूरी ताकत
न्यूयॉर्क स्थित केंद्रीय बैंक ने अपने एक बयान में कहा है कि, शुक्ला की नियुक्ति को फेडरल रिजर्व सिस्टम के निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है। 54 वर्षीय शुक्ला को न्यूयॉर्क के फेडरल रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल ने प्रथम उपाध्यक्ष एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया है और यह नियुक्ति मार्च 2023 से प्रभाव में आएगी। इस नियुक्ती के बाद सुष्मिता शुक्ला ने कहा कि, वह सम्मानित महसूस कर रही हैं। इस अहम संस्थान के समर्पित नेतृत्व को समर्थन देने औऱ उनकी महत्वपूर्ण गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए वह अपने पूरे अनुभव का उपयोग करेंगी।

सुष्मिता शुक्ला के पास बीमा क्षेत्र में 20 साल का है अनुभव
वहीं, केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष और वर्तमान के COO जॉन विलियम्स ने कहा कि सुष्मिता ऊर्जा से भरी, प्रेरणादायी और बहुत ही प्रभावशाली महिला हैं जो बैंक के क्षेत्र में अपना लंबा अनुभव लेकर आ रही हैं। विलियम्स ने कहा कि सुष्मिता शुक्ला को आईटी और इनोवेश पर अच्छी पकड़ है। केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, भारतीय मूल की सुष्तिमा शुक्ला के पास बीमा क्षेत्र का करीब 20 वर्ष का अनुभव है और वह नेतृत्व की विभिन्न भूमिकाओं में रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- चीन की जाल में फंस रहे खाड़ी देश! Saudi Arabia में जिनपिंग- America के लिए खतरा