Hindi News

indianarrative

सोमनाथ मंदिर का लूटेरा महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचा अनस हक्कानी, बोला ऐसी बात की भारत से जवाब मिलना तय

सोमनाथ मंदिर का लूटेरा महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचा अनस हक्कानी

तालिबान के नेता भारत से रिश्ते सुधारने के बजाए बिगाड़ने में लगे हैं। जिस गजनवी हमारे देश के मंदिरों को लूटा तालिबान का नेता उसका गुनगान कर रहा है। गजनवी ने 17 वीं शताब्दी में गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर कई बार हमला किया था। कुख्यात 'हक्कानी नेटवर्क' के तालिबान के नए आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के छोटे भाई अनस हक्कानी ने गजनवी को 'एक प्रसिद्ध मुस्लिम योद्धा' करार दिया। इस तरह के बयान से तालिबान को भारत का जवाब झेलना पड़ सकता है।

अनस हक्कानी ने ट्वीट में लिखा, 'आज, हमने 10वीं शताब्दी के एक प्रसिद्ध मुस्लिम योद्धा और मुजाहिद सुल्तान महमूद गजनवी की दरगाह का दौरा किया। गजनवी (अल्लाह की रहमत उस पर हो) ने गजनी से क्षेत्र में एक मजबूत मुस्लिम शासन स्थापित किया और सोमनाथ की मूर्ति को तोड़ दिया। अनस हक्कानी ने ट्विटर पर कब्र की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

 

बता दें कि महमूद गजनवी गजनवी के तुर्क वंश का पहला स्वतंत्र शासक था, जिसने 998 से 1030 ईस्वी तक शासन किया था। इतिहास की मानें तो इसने भारत पर 17 बार आक्रमण किया और 1024AD में सोमनाथ मंदिर को तोड़ा। सोमनाथ मंदिर भगवान शिव का मंदिर है। गजनवी ने विशेष रूप से हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया, क्योंकि तब भारत में मंदिर हिंदुओं के लिए धन, अर्थव्यवस्था और विचारधारा के केंद्र थे।