Hindi News

indianarrative

Taliban ने Sharif सरकार की उधेड़ी खाल! कहा- अरे ‘ओ बाबा जी! मुल्क तो संभाल लो’

Taliban Attacks on Pakistan Economic

Taliban Attacks on Pakistan Economic: जिस पाकिस्तान ने भारत में आतंक फैलान के लिए आतंकवाद को जन्म दिया था आज इससे वही परेशान है। आज पाकिस्तान का हाल यह है कि, उसके ही आतंकवादी देश को झलनी कर रहे हैं। राजधानी इस्लामाद पर कब्जा के लिए हमले तेज कर दिये हैं। पाकिस्तान के लिए इस वक्त तहरिक-ए-तालिबान-पाकिस्तान नासूर बन गया है। आये दिन मुल्क में हमले कर रहा है। इसके पीछे हाथ अफगानिस्तान की सत्ता संभाल रहे तालिबान का बताया जा रहा है। पाकिस्तान आरोप लगा रहा है कि, तालिबान टीटीपी की मदद कर रहा जिससे वो पाकिस्तान पर हमला कर रहा है। इसे लेकर अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार (Taliban Attacks on Pakistan Economic) में वाकयुद्ध छिड़ गया है। खासकर पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह द्वारा अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों के खिलाफ संभावित सैन्य अभियान के संकेत दिए जाने के बाद दोनों देशों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। तालिबान सरकार ने पाकिस्तान (Taliban Attacks on Pakistan Economic) के मंत्री के बयान का कड़ा विरोध किया और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों को नुकसान पहुंचेगा। इसके साथ ही अफगान जनरल ने एक वीडियो जारी कहा है कि, शाहबाज शरीफ अपने मुल्क पर ध्यान दे।

तालिबान ने कहा- शहबाज शरीफ अपने मुल्क पर ध्यान दो
अफगानिस्तान में TTP आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तालिबान सरकार और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त वाकयुद्ध छिड़ गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए अफगानिस्तान में तालिबान जनरल मोबीन खान ने कहा है कि, पाकिस्तान में महंगाई और शाहबाज शरीफ सरकार की बखिया उधेड़कर रख दी है। इसके साथ ही जनरल ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर जोरदार कटाक्ष किया है। वीडियो में तालिबान जनरल मोबीन खान ने शाहबाज शरीफ से कहा अपने मुल्क पर ध्यान दो।


तालिबान ने कहा- अरे वो बाबा जी… IMF के कर्ज और गुलामी से अपने को छुड़ा लो
तालिबान जनरल मोबीन खान ने पाकिस्तान की सरेआम बेइज्जती की है। उन्होंने कहा है कि, “ओ बाबा जी… अपने मुल्क और उसकी हालातों को संभालो। IMF के कर्ज और गुलामी से अपने को छुड़ा लो। तुम हमारी क्या मदद कर सकते हो? यहां 10 किलो घी 500 रुपए में और वहां (पाकिस्तान) में 2000 रुपए में है। आवाम की खाल उतार दी तुमने। जनता का पैसा लूटकर लंदन और यूरोप में संपत्ति बनाई है। लोगों का पैसा चोरी किया है। तुम आकार मेरे मुल्क (अफगानिस्तान) में वकालत करते हो।”

तालिबान ने कहा- बिलावल पहले अपने मां-बाप के कातिलों को ढूढों
मोबीन खान के इस वीडियो को साउथ एशिया मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (SAMRI) की ओर से ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। इसमें कैप्शन दिया गया है, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी एक इंटरसेक्स व्यक्ति हैं और वह अफगानिस्तान के लिए बोलने के बजाय अपनी मां के हत्यारों को ढूंढें। मोबीन खान ने कहा कि, “बिलावल भुट्टो जरदारी कह रहा है कि मैं अफगानिस्तान की वकालत करता हूं। अफगानिस्तान के लोग अनाथ हैं। अपने मां-बाप के कातिलों को ढूंढो। किसने मरवाया है और किस वजह से हत्या हुई है? अपनी जिंदगी पर फोकस करो। अपने मुल्क के मुस्किलात पर फोकस करो।”

अनस हक्कानी का बेहद करीबी है मोबीन खान
बता दे कि, जनरल मोबीन को तालिबान शासन के आंतरिक मंत्री के छोटे भाई और हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख अनस हक्कानी का करीबी माना जाता है। इससे पहले तालिबान ने 1971 के युद्ध में भारत के सामने पाकिस्तान के आत्मसमर्पण करने की एक तस्वीर साझा कर जमकर मजाक उड़ाया था। मोबीन खान तालिबान का कमांडर के साथ ही सोशल मीडिया टीम के ग्रुप का प्रमुख है।

यह भी पढ़ें- अरब देशों की खुली पोल, खाड़ी देशों के पुरुष महिलाओं को समझते हैं ‘सेक्स मशीन’