Hindi News

indianarrative

आखिर तालिबान को कैसे माफ करे दुनिया- शायद चीन की खुल जाएं आंखें- भगवान बुद्ध की मूर्तियों पर जमकर बरसा रहा गोलियां

बुद्ध की मूर्तियों पर जमकर गोलियां बरसा रहा तालिबान

अफगानिस्तान में कब्जा के बाद से तालिबान लगातार क्रूर होते जा रहा है, जहां एक ओर तालिबान दुनिया से ये कह रहा है कि वह बदल चुका है और पहले जैसा नहीं है लेकिन वहीं दूसरी ओर तालिबान की हरकतें ये बताती हैं कि वो अब  भी 90 के दशक वाला तालिबान है। अब तालिबान भगवान बुद्ध की मूर्तियों पर जमकर गोलियां बरसा रहा है, जिसके बाद तालिबान का एक बार फिर से अकली चेहरा सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें- पाई-पाई के लिए मोहताज पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में बड़ा विस्फोट

चीन भी भगवान बुद्ध की पूजा होती है और चीन तालिबान का शुरुआत से ही समर्थन कर रहा है और यह चीन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। तालिबान ने एक बार फिर बामियान में भगवान बुद्ध की मूर्तियों को निशाना बनाया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें तालिबान के लड़ाकों को बामियान में बुद्ध की मूर्तियों पर गोलियां बरसाते हुए देखा जा सकता है। तालिबान ने 20 साल पहले इन मूर्तियों को बम लगाकर उड़ा दिया। संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों ने इन मूर्तियों को नहीं तोड़ने की गुजारिश की थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, तालिबान ने बामियान में बुद्ध की मूर्तियों पर गोलियां चलाईं। ये असहिष्णुता का स्पष्ट संदेश है जिसे बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। ये दुनिया और अफगानिस्तान की विरासत के खिलाफ एक बड़ी गलती है, इस पर रोक लगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- अंदर ही अंदर जल रहा है Pakistan

मीडिया में आ रही खबरों में कहा गया है कि, अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद बामियान में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल को पिछले महीने निशाना बनाया गया। हमलावरों ने भगवान बुद्ध की खुदाई से मिली मूर्तियों और अन्य कलाकृतियों को फ्रांसीसी पुरातत्वविदों के एक गोदाम से लूट लिया था। यह दल बामियान में उत्खनन कर वहां से निकलने वाली अमूल्य ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित कर रहा था।