Hindi News

indianarrative

Taliban के लिए काल बना दोस्‍त पाकिस्‍तान,अफगान में चली कश्‍मीर वाली नापाक साजिश का खुलासा

Taliban Pakistan ISKP: अफगानिस्‍तान में तालिबानी आतंकियों को सत्‍ता में लाने वाला पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से कभी भी बाज नहीं आता है ऐसे में अब वो डबल गेम का खेल करने लगा है। तालिबान शासित अफगानिस्‍तान में रह रहे तहरीक-ए-तालिबान (TTP) खूनी हमलों के बीच पाकिस्‍तान इस्‍लामिक स्‍टेट खोरासान प्रांत के आतंकियों को अपनी जमीन पर ट्रेनिंग देने में मंजा पड़ा है। इसका खुलासा खुद तालिबान ने एक लीक मेमो में किया है। पाकिस्‍तान कश्‍मीर में सक्रिय लश्‍कर और जैश के आतंकियों को भी अपनी जमीन तथा पीओके में ट्रेनिंग देता है। अब यही चाल वह तालिबान के साथ चल रहा है। यही नहीं अफगान सीमा पर तालिबान और पाकिस्‍तान के बीच जंग जैसे हालात बने हुए हैं।

तालिबान (Taliban) के लीक हुए दस्‍तावेज के हवाले से खुलासा किया गया है कि पाकिस्‍तान आईएसकेपी के आतंक‍ियों को ट्रेनिंग दे रहा है। सरवरी ने इस दस्‍तावेज को ट्वीट करके कहा, ‘तालिबान के एक लीक हुए आंतरिक मेमो रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान के कबायली इलाके में आईएसकेपी के ट्रेनिंग कैंप बने हुए हैं। इसमें चेतावनी दी गई है कि आईएसकेपी पाकिस्‍तान से अब अफगानिस्‍तान के लोगर इलाके में जमा हो रहे हैं।’ आईएसकेपी आतंकी तालिबान के बड़ा खतरा बन गए हैं और लगातार अफगानिस्‍तान में खूनी हमले कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Taliban ने Sharif सरकार की उधेड़ी खाल! कहा- अरे ‘ओ बाबा जी! मुल्क तो संभाल लो’

तालिबान ने पहली बार PAK को बताया खतरा

जान लें, ऐसा पहली बार हुआ है जब तालिबान आतंकियों की सरकार ने खुलकर कहा है कि उसे पाकिस्‍तान से खतरा है। वह भी तब जब तालिबान ने खुद ही साल 2002 से लेकर 2021 तक पाकिस्‍तान को अपना सुरक्षित ठिकाना बनाया हुआ था। तालिबान के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि आईएसकेपी समेत 3 अतिवादी उग्रवादी गुटों ने पाकिस्‍तान के तिराह घाटी में अपना ट्रेनिंग कैंप बना रखा है। पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच इन दिनों जोरदार जुबानी जंग चल रही है। पिछले दिनों पाकिस्‍तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्‍ला ने धमकी दी थी कि अगर तालिबान ने कार्रवाई नहीं की तो हमारी सेना अफगानिस्‍तान में घुसकर टीटीपी आतंकियों पर हमले करेगी।

टीटीपी का ऐलान, इस्‍लामिक शासन की स्‍थापना करेंगे

पाकिस्‍तान चाहता है कि टीटीपी आतंकियों पर तालिबान हमला करे और उन्‍हें अपने देश से भागने को मजबूर करे। वहीं तालिबान टीटीपी आतंकियों का इस्‍तेमाल अपनी एक शाखा के रूप में करना चाहता है ताकि पाकिस्‍तान के कबायली इलाके पर उसका अप्रत्‍यक्ष कब्‍जा हो जाए। टीटीपी आतंकियों ने ऐलान किया है कि वे पाकिस्‍तान में एक इस्‍लामिक शासन की स्‍थापना करेंगे जो शरिया कानून से संचालित होगा। टीटीपी ने पाकिस्‍तान के लिए अपने कई मंत्रियों का ऐलान किया है।