Hindi News

indianarrative

तालिबान ने भारत को भेजा ‘खूफिया खत’, इंटरनेट पर तेजी से हो रहा वायरल, आप भी पढ़ें

courtesy google

तालिबान राज आने के बाद अफगानिस्तान के हालात किसी से छिपी नहीं है। वहां फंसे लोगों को कई देशों ने बाहर निकालने की कोशिश कि तो तालिबान ने उड़ानों पर रोक लगा दी थीं। लेकिन अब वो फिर से उड़ाने शुरु करना चाहता हैं। इस कड़ी में तालिबान सरकार ने भारत से अपील की है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू किया जाए। इसके लिए पहली बार तालिबान ने भारत को लेटर भी लिखा है।

Taliban News: काबुल के गुरुद्वारे में जबरन घुसे तालिबान के आंतकी, सिखों के साथ की मारपीट, तोड़ डाले CCTV कैमरे   

अफगान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से अफगान नैशनल कैरियर्स को दोनों देशों के बीच उड़ाने शुरू करने की इजाजत देने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीजीसीए को लिखे लेटर पर अफगानिस्तान के कार्यकारी उड्डयन मंत्री अल्हाज हमीदुल्ला अखुंदजादा का दस्तखत है। इस लेटर खत में तालिबान सरकार ने लिखा-

Taliban News: तालिबान कैबिनेट को मान्‍यता देने के लिए मचल रहे ये दो देश, भारत ने किया आगाह

'जैसा कि आपको पता है कि हाल ही में अमेरिकी सैनिक देश छोड़ते वक्त काबुल एयरपोर्ट को क्षतिग्रस्त और बेकार करके गए हैं। कतर की तकनीकी सहायता से एयरपोर्ट फिर से काम कर रहा है और इस बारे में 6 सितंबर, 2021 को NOTAM जारी कर दिया गया है। इस खत का मकसद दोनों देशों के बीच यात्रियों के मूवमेंट को सुचारू रूप से करने का है। हमारे नैशनल कैरियर (आरियाना अफगान एयरलाइन और काम एयर) ने अपनी तय फ्लाइट्स चलाने का लक्ष्य बनाया है। इसलिए अफगानिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी आपसे उनकी कर्मशल फ्लाइट्स के संचालन में मदद करें।'