Hindi News

indianarrative

Taliban ने फाड़ा ट्रक पर लगा Pakistan का झंडा, वीडियो देख इमरान खान को आया गुस्सा, अब लड़ाकों से लेंगे बदला

courtesy google

अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जे के बाद तालिबान अपने पुराने रंग में आता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को देखने के बाद पाकिस्तान को 440 वोल्ट का करंट लगा हैं। दरअसल, वीडियो में तालिबान पाकिस्तान की तरफ से मदद के रूप में खाद्यान्न लेकर पहुंचे एक ट्रक पर लगे पाकिस्तानी झंडे के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया। जहां एक तरफ पाकिस्तान दुनियाभर में तालिबान की तरफदारी करते नहीं थक रहा। वहीं, दूसरी ओर तालिबान पाकिस्तान के खिलाफ अपना कड़ा रवैया दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- PM Modi US Visit: यूएस, जापान और ऑस्ट्रेलिया से रिश्ता होगा और भी मजबूत, जानें अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तालिबानी लड़ाकों ने जैसे ही ट्रक पर पाकिस्तानी झंडा लगा देखा तो वो गुस्से में आग बबूला हो गए। उन्होंने आपत्ति जताई कि ये झंडा क्यों लगा हुआ है। फिर उन्होंने झंडा तुरंत निकाल दिया और कैमरे के सामने ही उसे फाड़ भी दिया। इसके बाद गुस्से में एक लड़ाका ट्रक वाले को धमकी देता हुआ भी दिखाई देता है।

इस ट्रक पर पाक-अफगान को-ऑपरेशन फोरम लिखा हुआ। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही तालिबान ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए  कहा कि पाकिस्तान या किसी और देश को ये मांग करने का कोई अधिकार नहीं है कि अफगानिस्तान में कैसी सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें- IPL 2022: BCCI ने नई IPL फ्रेंचाइजी के लिए टेंडर की बढ़ाई डेडलाइन,  जानें क्या हैं आखिरी तारीख

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान में समावेशी सरकार बनाने की नसीहत दी थी, लेकिन ये तालिबान के गले नहीं उतरी। तालिबानी प्रवक्ता और उपसूचना मंत्री जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि पाकिस्तान या किसी और देश को इस मामले में बोलने का हक नहीं है। तालिबान में मुल्ला बरादर और मुल्ला यूसुफ के नेतृत्व वाला गुट पाकिस्तान की बढ़ती दखलअंदाजी से चिढ़ा हुआ है। यही कारण है कि अफगानिस्तान में इस्लामिक अमीरात सरकार के ऐलान के बाद भी ये दोनों नेता काबुल से दूरी बनाए हुए हैं। मुल्ला बरादर को तालिबान सरकार में उप प्रधानमंत्री और मुल्ला यूसुफ को रक्षा मंत्री बनाया गया है।