Hindi News

indianarrative

UAE में नहीं रुक रहा हूतियों का हमला, US Army के पहुंचने के बाद भी कर रहे ड्रोन अटैक

UAE सेना और हूतियों के बीच युद्ध जारी

दुनिया के कई दोशों में इस वक्त जंग के हालात हैं। अफगानिस्तान पर 20 सालों तक अमेरिका सेना के रहने के बाद वापस लौटते ही तालिबानियों ने पूरे अफगान पर कब्ज कर लिया और देश को नर्क बना दिया। इसी तरह कई देशों के बीच युद्ध के हालात हैं। इस बीच संयुक्त अरब अमीरात के भी हालात ठीक नहीं हैं। यहां हुती विद्रोहियों और सरकार के बीच संघर्ष जारी है। गुरुवार को देश में दागे गए कई ड्रोनों को रोका गया है, संयुक्त अरब अमीरात की सेना ने कहा कि, हाल के हफ्तों में महासंघ पर इस तरह का चौथा हमला है। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि ड्रोन किसने और कहां से लॉन्च किया है। लेकिन, यमन के ईरान समर्थित विद्रोही हौथिस पर संदेह जताया जा रहा है।

Also Read: एक्शन में America! रूस को देगा करारा जवाब- इतने हजार US Army की तैनाती का दिया आदेश

हूतियों ने संयुक्त अरब अमीरात पर कई ड्रोन और मिसाइल हमलों की जिम्मेदारी ली है। ट्विटर पर बुधवार आधी रात से ठीक पहले एक संक्षिप्त बयान में, अमीराती रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने तीन 'शत्रुतापूर्ण ड्रोन' को नष्ट कर दिया, जिन्होंने भोर में संयुक्त अरब अमीरात को निशाना बनाया। हौथिस सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन से जूझ रहे हैं, जिसमें 2015 से विद्रोहियों द्वारा यमन की राजधानी सना पर नियंत्रण करने के बाद से संयुक्त अरब अमीरात शामिल है।

हूतियों ने पिछले महीने पहली बार देश में ड्रोन और मिसाइल से हमला बोला। जिसके बाद से अमेरिका ने अपने सैनिकों को भी UAE में तैनात कर दिया है। अमेरिका और अमीराती बलों ने संयुक्त रूप से पिछले दो हवाई हमलों को इंटरसेप्ट किया है, जिसमें इस सप्ताह की शुरुआत में इस्राइल के राष्ट्रपति ने खाड़ी अरब देश की ऐतिहासिक यात्रा शुरू की थी। जनवरी के मध्य में एक और हमले में भारत और पाकिस्तान के तीन श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। गुरुवार को लॉन्च किए गए किसी भी ड्रोन पर यमन के हैथियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

Also Read: बस पलटने वाला ही था Plane की पायलट ने तेज हवाओं को मात देकर बचा ली लोगों की जिंदगी- देखें खौफनाक मंजर का Video

बता दें कि, अमेरिका ने हाथ बढ़ाते हुए अपने फाइटर जेट और जंगी जहाजों को UAE भेजा है। अमेरिका की ओर से कहा गया है कि, यूएई में एक निर्देशित मिसाइल विध्वंसक और अत्याधुनिक लड़ाकू जेट तैनात करेगा।