Hindi News

indianarrative

बस पलटने वाला ही था Plane की पायलट ने तेज हवाओं को मात देकर बचा ली लोगों की जिंदगी- देखें खौफनाक मंजर का Video

बस पलटने वाला ही था Plane की पायलट ने तेज हवाओं को मात देकर बचा ली लोगों की जिंदगी

ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान को तेज हवाओँ के चलते हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरते समय कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विमान बस पलटने वाला ही था कि पायलट ने अपने सूझ-बूझ से प्लेन में सवार यात्रिओं की जिंदगी बचा ली। वीडियो बेहद ही खौफनाक है। विमान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: तो क्या अब नए जंग की होगी शुरुआत! अमेरिका ने भेजा UAE में अपने फाइटर जेट और जंगी जहाज

मीडिया में आई खबरों की माने तो ये विमान सोमवार सुबह करीब 10:50 बजे एबरडीन से यहां पहुंचा। पायलट को विमान की लैंडिंग करानी थी, लेकिन उस वक्त तूफान के कारण तेज हवाएं चलने लगीं, जिसके चलते पायलट विमान को लैंड नहीं कर सका। घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें शुरुआत में विमान उड़ता हुआ नजर आ रहा है। वो धीरे-धीरे जमीन की तरफ आता है, लेकिन रूकता नहीं है। हवा के कारण विमान रनवे पर रोका नहीं जा सका। विमान के पहियों ने दो बार जमीन को छुआ और वह फिर से लहराते हुए उड़ने लगा। वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि विमान की टेल ने जमीन को पूरी तरह छू लिया था। जिसके चलते विमान वहां पलट भी सकता था। लेकिन पायलट की समझदारी ने विमान को ऊपर की ओर उड़ाना शुरू किया और सारे यात्रियों की जान बचा ली।

Also Read: Japan का लड़ाकू विमान F-15 हवा में अचानक हुआ गायब, सुमुद्र में खोज के लिए उतारा गया सबसे बड़ा जहाज

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग पायलट की सूझबूझ की काफी तारीफ कर रहे हैं। खबरों की माने तो दूसरी कोशिश में विमान को सफलतापूर्वक लैंड कराया। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है, A321 TOGA (विमान) और टेल स्ट्राइक! पूरी तरह जमीन को छुआ और फिर उड़ा, वो भी टेल स्ट्राइक के साथ! जमीन पर उड़ती धूल, लहराते और घसीटते विमान को देखें। पायलट मेडल का हकदार है!। एक और मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, विमान लंदन से आ रहा था। किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए पायलट ने 'टच एंड गो' अप्रोच का सहारा लिया। जिसका मतलब है कि उसने रनवे से विमान को दोबारा उड़ाया, वो भी विमान लैंड किए बिना और फिर दूसरी कोशिश में लैंडिंग की।