Hindi News

indianarrative

Putin का एक बम कर देगा सब कुछ तबाह! कितना ताकतवर रूस का ये हथियार, जाने खासियत

रूस यूक्रेन युद्ध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में अब पुतिन (Putin) ने यूक्रेन को तबाह करने की कसम खा ली है। इसके लिए रूसी सेना अब अपने सबसे ताकतवर हथियारों का इस्तेमाल कर रही है। हाल में ही यूक्रेन में रूसी सेना के किए एक हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रूस (Putin) के ODAB 500 बम की ताकत को दिखाया गया है। वीडियो में यूक्रेनी ठिकाने पर एक भीषण बम विस्फोट को रिकॉर्ड किया गया है, जिससे परमाणु बम के हमले जैसा दृश्य दिखाई देता है। ODAB 500 बम की ताकत इतनी ज्यादा है कि गैर परमाणु हथियार होने के बावजूद इसके 500 मीटर के क्षेत्र में मौजूद हर एक चीज नष्ट हो जाती है और 2 किलोमीटर के क्षेत्र में व्यापक तबाही मचती है।

शक्तिशाली है रूस का यह बम

ODAB-500PMV एक फ्यूल एयर एक्सप्लोसिव बम है। इसे इंडस्ट्रियल फैसिलिटी सहित सॉफ्ट स्किन टॉरगेट, मैनपावर और एंटी पर्सनल और एंटी टैंक माइनफील्ड को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस बम का डायामीटर 500 मिमी, लंबाई 2380 मिमी और वजन 525 किग्रा है। इसे लड़ाकू विमान से 200 से लेकर 12000 मीटर की ऊंचाई से गिराया जा सकता है। इसके अलावा इस बम को हेलीकॉप्टर से 220 से 5000 मीटर की ऊंचाई से गिराया जा सकता है। इससे भीषण तबाही मचती है।

शक्तिशाली बमों का इस्तेमाल कर रहा रूस

रूस अब यूक्रेन के खिलाफ अपने शक्तिशाली हथियारों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसमें Kh-50 क्रूज मिसाइल भी शामिल है। इस मिसाइल के बारे में दुनिया को काफी कम जानकारी है। यह मिसाइल दुश्मन के एयर डिफेंस को आसानी से चकमा देकर लक्ष्य को बर्बाद करने में माहिर है। इसकी रेंज 1500 किमी से ज्यादा है और इस मिसाइल की अधितकतम गति 950 किलोमीटर प्रति घंटा है। Kh-50 क्रूज मिसाइल ने यूक्रेन को कई गहरे जख्म दिए हैं। इस मिसाइल का उत्पादन हाल में ही काफी तेज किया गया है। यह रूस की किंजल जैसी मिसाइलों के मुकाबले काफी सस्ता भी है।

यह भी पढ़ें: रूस ने भारत को कितने एस-400 मिसाइल सिस्टम सौंपे? हुआ putin के खतरनाक हथियार का खुलासा