रूस और यूक्रेन के बीच स्थिति तनावपूर्त होती जा रही है। इस वक्त पूरी दुनिया की नजर इन दोनों देशों के ऊपर है। हालांकि, नाटो देश इन दोनों को समझाने पर लगे हुए हैं ताकि युद्ध टल जाए। लेकिन रूस ने पूरी तरह से ठान ली है कि वह हर हाल में यूक्रेन पर हमला बोलेगा। इस बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, युक्रेन में भारतीय नागरिकों और भारत में उनके परिवारों के सवालों का जवाब देने के लिए कीव स्थित दूतावास के साथ-साथ विदेश मंत्रालय में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। भारत सरकार इस समय यूक्रेन सरकार और उनके नागर विमानन प्राधिकरण से बात कर रही है। ताकि दोनों देशों के बीच ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट्स का इंतजाम किया जा सके। विदेश मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे तक चलने वाला हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
Control Room established in Ministry of External Affairs in view of the prevailing situation in Ukraine; 24-hour helpline also established at Embassy of India in Ukraine, says the Ministry. pic.twitter.com/9k1JOA9nT5
— ANI (@ANI) February 16, 2022
कीव में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। दूतावास स्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं। उसने कहा कि हम जानते हैं कि कई भारतीय छात्र इस समय यूक्रेन में हैं और उनके परिवार अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं, विशेष रूप से भारत के लिए उड़ानें मिलने को लेकर। भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए, इसपर नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों और विभिन्न एयरलाइनों के साथ चर्चा चल रही है। वहीं, सरकार ने यूक्रेन की यात्रा करने से बचने के लिए कहा है।