Hindi News

indianarrative

10 साल बाद भारत आ रहे हैं चालबाज़ भुट्टो, SCO मीटिंग में होंगे शामिल

बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bhutto),

SCO Meeting: हमेशा कश्मीर को लेकर ज़हर उगलने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आखिरकार भारत आने के लिए राजी हो गए हैं। पाकिस्‍तान के विदेश विभाग की तरफ से गुरुवार को इस बात की जानकारी दी गई है कि बिलावल, गोवा में होने वाले जी-20 (SCO Meeting) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगे। अप्रैल से लेकर जुलाई तक जी-20 (SCO Meeting) के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 17 अप्रैल से इसकी शुरुआत हो चुकी है। राजधानी पणजी में ये मीटिंग्‍स होने वाली हैं।मार्च में पाकिस्‍तान की तरफ से बयान दिया गया था कि अभी तक भुट्टो के भारत जाने के मसले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। भुट्टो को शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO Meeting) की मई में होने वाली मीटिंग में भी हिस्‍सा लेना है। इस बार एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक भी भारत में होने वाली है। अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि बिलावल एससीओ की मीटिंग में शामिल होंगे या नहीं।

साल 2014 के बाद से पहला मौका होगा जब पाकिस्‍तान का कोई हाई-प्रोफाइल नेता भारत आएगा। उस साल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्र की सत्‍ता में आए थे तो तत्‍कालीन पाक पीएम नवाज शरीफ को भी शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया था। दिलचस्‍प बात है कि पाकिस्‍तान की तरफ से इस बात को लेकर खासी आपत्ति दर्ज कराई गई है कि भारत जी-20 सम्‍मेलन को आयोजन कश्‍मीर में भी कर रहा है।

क्या बोले थे बिलावल ?

दिसंबर 2022 में यूनाइटेड नेशंस (UN) के एक कार्यक्रम में बिलावल ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्‍पणी की थी। बिलावल ने सारी हदों को पार करते हुए अल कायदा के मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी ओसामा बिन लादेन से पीएम मोदी की तुलना कर डाली थी। उन्‍होंने कहा था कि कोई भी शब्‍द या आलोचन भारत में भगवा आतंकवाद के अपराधों को छिपा नहीं सकता है।

यह भी पढ़ें: इमरान खान की ज़ुबान बोल रहे हैं Bilawal Bhutto, पाकिस्तान में आपातकालीन जैसी स्थिति होने की जताई आशंका