Hindi News

indianarrative

आने वाली है बड़ी तबाही! Turkey ने Iran-सीरिया में 89 जगहों पर किया हमला

Turkey airstrikes in Iraq-Syria

Turkish Air Raids: रूस और यूक्रेन के बाद तुर्की ने इराक और सीरिया (Turkish Air Raids) पर बड़ा हमला बोल दिया है। दोनों देशों में तुर्की (Turkey Air Strike) जमकर बम बरसाया। तुर्की ने जो भी किया है वो ठीक नहीं किया है। क्योंकि, उसके इरान में एयर स्ट्राइक किया है। तुर्की ने जो भी किया है उनसे जंग को बढ़ावा दिया है, आने वाले समय में इराक (Turkish Air Raids) जो तबाही मचायेगा उसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। तुर्की ने ये हमला इस्तांबुल में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत और 80 लोगों के घायल होने के बाद किया है। सबसे बड़ी बात यह कि तुर्की ने किसी एक दो या फिर तीन स्थान पर हमला नहीं बल्कि, 89 स्थानों पर हमला किया है।

यह भी पढ़ें- नई जंग शुरू! Turkey ने एक साथ इन दो देशों पर किया हमला- चारों ओर तबाही

सीरिया संग इराक पर भी तुर्की का हमला
तुर्की ने सीरिया और इराक के उत्तरी क्षेत्रों में 89 स्थानों पर हवाई हमले कर उन कुर्द समूहों को निशाना बनाया है, जो इस्तांबुल में हुए बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार ठहराए गए हैं। तुर्की रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) और सीरियन पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए हैं। बयान के साथ ही तुर्की रक्षा विभाग ने एफ-16 विमान के उड़ान भरने की तस्वीरें और एक ड्रोन से हमले किए जाने की वीडियो फुटेज भी जारी किए हैं। हालांकि निशाना बनाए जाने वाले समूह ने तुर्की के इस दावों पर अभी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

इन जगहों पर भी किया हमला
तुर्की ने ये हमला उत्तरी प्रांत अलेप्पो और उत्तर-पूर्वी प्रांत हसाकेह में दो घनी आबादी वाले गांवों पर हवाई हमला किया। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि तुर्की सेना ने दोनों प्रांतों में 20 से अधिक हवाई हमले किए। इस समूह के पास सीरिया भर में संपर्कों का एक बड़ा नेटवर्क है। एजेंसी

आतंक के घोसले पर हमला
बता दें कि, 13 नवंबर को इस्तांबुल के एक व्यस्त बाजार में आतंकी हमला हुआ था। तुर्की ने इस धमाके के लिए कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं कुर्दिश लड़ाकों ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया था। रक्षा मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में बम गिराने का वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा, आतंक के घोसले पर सटीक प्रहार।’ सेना ने एक बयान में कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत हमें आत्मरक्षा का अधिकार है। इसी के जरिए हमने इराक और सीरिया के उत्तर में क्षेत्रों में आतंक के अड्डों पर हवाई अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें- जंग के बीच रूस ने दागी महाविनाशक मिसाइल- दुनिया में मची खलबली- टेंशन में Zelensky

पलट कर जवाब देगा इराक?
अगर इराक पलट कर जवाब देता है तो दोनों देशों में युद्ध छिड़ सकती है। क्योंकि, इराक छोड़ने वाला है नहीं। ऐसे में अगर इन दो देशों में जंग हुआ तो दुनिया में इनका असर पड़ेगा और विश्व अभी एक और जंग नहीं देखना चाहती है। क्योंकि, रूस और यूक्रेन जंग ने वैसे ही पूरे विश्व में महंगाई ला दिया है।