Hindi News

indianarrative

Putin ने कहा मैं तो कब से महायुद्ध रोकने के लिए तैयार बैठा हूं! लेकिन Zelensky का कहना है कि वो…

तुर्की का बड़ा दावा, कहा- Putin तो खुद रोकना चाहते हैं महायुद्ध

यूक्रेन में पिछले 18दिनों से रूस का हमला जारी है। इस हमले में यूक्रेन पूरी तरह से तबाह हो गया है लेकिन दुनिया की नजरों में हिरो बने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की हथियार रखने के लिए तैयार नहीं हैं। उनक कहना है कि वो अंतिम समय तक हार नहीं मानेंगे। उन्हें यह अच्छे से पता है कि रूस के आगे यूक्रेन कुछ भी नहीं है और पुतिन चाहे होते तो बहुत पहले ही पूरे यूक्रेन पर कब्जा कर लिए होते। लेकिन, उन्होंने रणनीति ही इस तरह से बनाई थी कि आम लोग हमले के शिकार न हो। लेकिन, यूक्रेन राष्ट्रपति ने आम लोगों के हाथों में बंदूक थमा दी जिसके बाद अब आम नागरिकों की भी इस हमले में उन्होंने बली चढ़ा दी है। रूस लगातार कह रहा है कि वो युद्ध रोक देगा लेकिन इसके लिए युक्रेन को उसकी शर्तों को मानना होगा।

लेकिन अमेरिका, नाटो और पश्चिमी देशों के चक्कर में जेलेंस्की खुद के साथ पूरे यूक्रेन को खतरे में डाल दिए हैं। ये जंग अमेरिका और नाटो के चलते हो रहा है। अब तो यह भी बात सामने आ गई है कि यूक्रेन में अमेरिका और नाटो मिलकर रासायनिक व जैविक हथियारों को तैयार कर रहे थे। लेकिन यह बात दुनिया के सामने दबाई जा रही है। इस बीच तुर्की ने दावा किया है कि पुतिन को जेलेंस्की से मिलने में कोई आपत्ति नहीं है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने तुर्की समकक्ष रेसेप तैय्यप एर्दोगन से कहा है कि उन्हें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक करने में कोई आपत्ति नहीं है। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, रूस और तुर्की के नेताओं के बीच फोन पर छह मार्च को बातचीत हुई थी। कावुसोग्लु ने अपने एक बयान में कहा कि, हम रूस और यूक्रेन के नेताओं की बैठक आयोजित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। युद्ध की शुरुआत से पहली भी, हमने ऐसे प्रयास किए थे। सिद्धांत रूस में पुतिन ने हमारे राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि, उन्हें इस तरह की बैठक को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। यूक्रेनी पक्ष तैयार है। बेलारूस में पार्टियों के बीच तकनीकी बातचीत जारी है।