तुर्किए (Turkiye ) में आए जबरदस्त भूकंप के बाद वहां पर मुश्किल हालात हैं। ऐसे में भारत ने पीड़ित देश को मदद भेजी है। इसके लिए तुर्किए (Turkiye ) ने एक बार फिर भारत का शुक्रिया अदा किया है। 6 फरवरी को दक्षिण पूर्वी तुर्किए में 7.8 और 7.5 की तीव्रता के भूकंप से धरती कांप उठी थी जिसमें करीब 35 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में तुर्किए (Turkiye )के राजदूत फिरात सुनेल ने भारत को धन्यवाद कहा है। फिरात सुनेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखे एक संदेश में कहा, ‘भारत की तरफ से तुर्किए को इमरजेंसी में एक और मदद। जरूरत के मुताबिक तुर्किए एयरलाइंस भूकंप प्रभावित इलाकों में सामान लेकर जाती है। शुक्रिया भारत। प्रत्येक टेंट, हर कंबल और हर स्लीपिंग बैग बेहद अहमियत रखते हैं। हजारों भूकंप प्रभावितों के लिए ये बहुत ही मायने रखता है।
ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत की सातवीं फ्लाइट रविवार को भूकंप प्रभावित देश सीरिया पहुंची। 23 टन राहत सामग्री से लदी इस फ्लाइट का दमिश्क एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था। इससे पहले भी फिरात सुनेल ऑपरेशन दोस्त की तारीफ कर चुके हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने कहा था कि भारत के इस कदम ने साबित कर दिया है कि तुर्किए और भारत दोस्त हैं