रूस की सेना इस वक्त यूक्रेन पर जमकर मिसाइलें दाग रही है। राजधानी कीव में यूक्रेन और रूस की सेना के बीच भीषण जंग जारी है। खरकीव शहर की कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया है। यूक्रेन के खर्किव में हर तरफ तबाही का मंजर है। शहर के एंट्री प्वाइंट पर कई रॉकेट लॉन्चर और टैंक तबाह हो चुके हैं। हर तरफ बर्बादी का मंजर है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने लोगों से कहा है कि, हम कीव और इसके चारों तरफ प्रमुख प्वाइंट्स को नियंत्रित कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने हा कि, जो भी हमारी मदद करेगा उसे हम हथियार देंगे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Vladimir Zelensky) ने कहा है कि, हमें इस युद्ध को रोकने की जरूरत है, हम शांति से रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारी मदद करना चाहते हैं, हम उन्हें हथियार उपलब्ध कराएंगे। इससे पहले उनका एक वीडियो आया था जिसमें उन्होंने कहा कि, उन्होंने शहर नहीं छोड़ा है और यह दावा झूठा है कि यूक्रेनी सेना हथियार डाल देगी। उन्होंने कहा कि, हम हथियार नहीं डालने जा रहे हैं। हम अपने देश की रक्षा करेंगे। सच्चाई यह है कि यह हमारी जमीन है, हमारा देश है, हमारे बच्चे हैं और हम उन सबका बचाव करेंगे। जेलेंस्की ने जर्मनी, हगंरी से रूस को SWIFT (सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल सिस्टम) से काटने का समर्थन करने की अपील की है।
इस वक्त रूस ने यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन को उतार दिया है। रूस का टार्गेट यूक्रेन का गैरफौजीकरण करना है। पुतिन ने यूक्रेन की सेना को हथियार डाल कर घर जाने के लिए कहा है। वहीं, रूस हमले में कीव के पावर प्लांट को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन, यूक्रेन का दावा है कि प्लांट की बिजली आपूर्ति अभी भी जारी है औऱ लोगों को कोई परेशानी नहीं हो रही है।
बता दें कि, रूस की सेना ने कीव के आर्मी बेस को निशाना बनाया है। आर्मी बेस पर कब्जा करने का सीधा मतलब है कि रूस ने यूक्रन पर कब्जा कर लिया। लेकिन कीव के मिलिट्री यूनिट पर रूसी हमले का यूक्रेनी सेना ने डटकर मुकाबला किया और रूस की इस चाल को पूरी तरफ विफल कर दिया।