Hindi News

indianarrative

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से कहा हमारी मदद करो, पुतिन हम पर बम गिराने का देने वाले हैं आदेश

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा पुतिन हम पर बम गिराने का देने वाले हैं आदेश

इस वक्त दुनिया भर की निगाहें रूस और यूक्रेन पर टिकी हुई हैं। अबतक के जानकारी के मुताबिक रूस ने पूरी तरह से यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी कर दी और किसी भी वक्त वो पूरे यूक्रेन पर कब्जा कर सकता है। कई देशों ने अपने नागिरकों को वहां से निकलने की सलाह दी है। भारत ने भी अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मदद मांगते हुए कहा है कि, रूस हम पर किसी भी वक्त बम गिरा सकता है।

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से रूस के प्रति तुष्टिकरण की नीति को छोड़ने की अपील भी की। दुनिया को आगाह करते हुए कहा कि सूचना मिली है कि रूस यूक्रेन पर बम से हमला कर सकता है। रक्षा सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लामिदिर पुतिन ने यूक्रेन में 44-टन वजन वाला परमाणु हथियार को इस्तेमाल करने का आदेश दिया है। 44-टन वजनी इस बम को 'फादर ऑफ ऑल बम' कहा जाता है। इससे पहले इस बम को सीरिया के डीर एज़-ज़ोर में गिराया गया था। इस बम में 44 टन से अधिक टीएनटी के बराबर विस्फोट होता है। इसे एक जेट से गिराया जाता है, गिराए जाने के बाद यह हवा के बीच में विस्फोट करता है। इसका सबसे अधिक नुकसान सुपरसोनिक शॉकवेव और अत्यधिक उच्च तापमान से होता है।

इस बम का प्रभाव बेहद ही विनाशकारी होगा। इससे बड़े पैमाने पर मरने के साथ ही टैंकों को भी भारी नुकसाना होगा। इससे पहले रूस ने परमाणु बम दाहने वाली अपनी महाविनाशक तोप को खारकीव शहर के पैस वेसेला में तैनात किया है। इससे करीब 37 किलोमीटर की दूरी तक परमाणु बम दाग सकती है। इसे सोवियत एटामिक तोप नाम से भी जाना जाता है।