Hindi News

indianarrative

रूस की Kornet Missile से घबराया यूक्रेन! जानिए कितना घातक है Putin का यह हथियार

रूसी सेना ने इन दिनों पूर्वी यूक्रेन के डोनेस्टस्क में टैंक हंटर टीमों को तैनात किया है। ये टीमें अपने साथ कोर्नेट पोर्टेबल एंटी टैंक मिसाइल (Kornet Missile) लॉन्चरों को लेकर घूम रही हैं। इनका काम यूक्रेनी सेना के टैंकों और बख्तरबंद गाड़ियों का शिकार करना है। कोर्नेट एंटी-टैंक मिसाइल किसी भी आर्मर को भेदने में सक्षम है। कोर्नेट एंटी-टैंक मिसाइल ने हाल में ही जर्मनी की लेपर्ड टैंक और अमेरिका की ब्रैडली इंफ्रेंट्री फाइटिंग व्हीकल को नष्ट कर अपनी ताकत दिखाई है।

9M133 कोर्नेट एक मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम है। इसे कोई सैनिक आसानी से अपने कंधे पर लादकर दूर दराज के इलाकों में इस्तेमाल कर सकता है। कोर्नेट एंटी-टैंक मिसाइल की रेंज 5500 मीटर है। इस सीमा के भीतर यह एंटी टैंक मिसाइल किसी भी बख्तरबंद वाहन, टैंक या इंफ्रेंट्री फाइटिंग व्हीकल को नष्ट कर सकती है। कोर्नेट एंटी-टैंक मिसाइल में लगे वारहेड 1200 मिमी मोटे टैंक कवच को आसानी से छेद सकते हैं। वर्तमान में दुनिया के अधिकतर टैंकों के आर्मर्ड प्लेट लगभग इतने ही मोटे होते हैं। कोर्नेट एंटी टैंक मिसाइल के अपग्रेडेड वेरिएंट को कोर्नेट डी के नाम से जाना जाता है। इसे आमतौर पर किसी वाहन पर तैनात किया जाता है।

10 किमी है कोर्नेट डी मिसाइल की रेंज

दावा है कि कोर्नेट डी एंटी टैंक मिसाइल (Kornet Missile) 10000 मीटर की दूरी तक मार सकती है। इसके अलावा यह 1300 मिमी तक के कवच को भेद सकती है। कोर्नेट मिसाइलों को आधुनिक टैंकों में लगे एक्सप्लोसिव रिएक्टर आर्मर को भेदने के लिए डिजाइन किया गया है। यह दुश्मन के एक्टिव प्रोटेक्शन सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है।

इमारतों को उड़ाने में भी Kornet Missile का हो सकता है इस्तेमाल

कोर्नेट मिसाइल का इस्तेमाल टैंको का शिकार करने के अलावा इमारतों और दुश्मन की किलेबंदी को नष्ट करने के लिए भी किया जा सकता है। 2019 में कोर्नेट मिसाइल की कीमत लगभग 26,000 डॉलर आंकी गई थी। ऐसी एक मिसाइल 10 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के अब्राम टैंक को मार सकती है।

यह भी पढ़ें: महातबाही की तरफ यूक्रेन! हक़ीक़त में बदला Zelensky का डर, Russia ने उड़ाया सबसे बड़े नोवा कखोवका बांध